India-Canada : कनाडा के प्रधानमंत्री ने आतंकी निज्जर को लेकर कही बात. जानिए क्या बोले

India-Canada : टूडो ने कहा कि कनाडा ने कई सप्ताह पहले ही नई दिल्ली के साथ इस बात के सबूत साझा किए हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान आतंकवादी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट संभावित रूप से शामिल थे.

India-Canada Row : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टू़डो ने हाल ही में भारत की एजेंसियों पर खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. उनका यह बयान दोनों देशों के बीच का बड़ा विवाद बन गया है. दोनों देशों के डिप्लोमैट्स को निकाल दिया गया. इस बीच कनाडा ने भारत के खिलाफ नया दाव चला है. टूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा ने कई सप्ताह पहले ही नई दिल्ली के साथ इस बात के सबूत साझा किए हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान आतंकवादी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट संभावित रूप से शामिल थे. आपको बता दें कि कनाडाई पीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया है, जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो