इजरायल-हमास के बीच सीजफायर डील फाइनल, नेतन्याहू के ऑफिस ने किया कंफर्म...जानें अब आगे क्या होगा?

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर डील फाइनल हो गई है. बस इसका ऑपचारिक ऐलान होना बाकी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने इसकी घोषणा की है. हमास और इजराइल के बीच पिछले 15 महीनों से चल रही जंग अब खत्म हो जाएगी. हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था. इसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर डील फाइनल हो गई है. बस इसका ऑपचारिक ऐलान होना बाकी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने इसकी घोषणा की है. इजराइली पीएम ऑफिस ने बताया कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है. डील को लेकर बातचीत करने वाली टीम ने पीएम नेतन्याहू को इसकी जानकारी दे दी है.

इजरायली प्रधानमंत्री ने आगे घोषणा की कि वह अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर सरकार युद्ध विराम समझौते को मंजूरी देगी, जिससे गाजा में लड़ाई रुक जाएगी और दर्जनों इजरायली बंधकों को रिहा किया जा सकेगा. रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "इजरायल युद्ध के सभी समझौतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें हमारे सभी बंधकों की वापसी भी शामिल है."

इजरायल में हो रहा समझौते का विरोध

नेतन्याहू ने कहा अपने बयान में  कि उन्होंने एक विशेष टास्क फोर्स को गाजा से लौटने वाले बंधकों को लेने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है कि समझौता हो गया है. गुरुवार को चल रही वार्ता के बीच, युद्धग्रस्त गाजा में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए. युद्ध विराम समझौते का नेतन्याहू के दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों ने कड़ा विरोध किया है, जिस पर इजरायल के प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने के लिए निर्भर हैं. 

इससे पहले गुरुवार को इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर ने धमकी दी थी कि अगर इजरायल ने युद्ध विराम को मंजूरी दी तो वह सरकार छोड़ देंगे. युद्ध विराम समझौते के बारे में नेतन्याहू के बयान के बाद बेन-ग्वीर की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.

सात अक्टूबर 2023 से जारी है जंग

सीजफायर समझौते की घोषणा के बाद ऐसा लग रहा था कि हमास और इजराइल के बीच पिछले 15 महीनों से चल रही जंग अब खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था. इसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजराइल ने हमास पर जबरदस्त बमबारी की. इजराइली एयर स्ट्राइक में गाजा में 46 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और इससे कहीं ज्यादा घायल हुए हैं.

calender
17 January 2025, 10:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो