Canada: हिंदू सांसद को खालिस्तानियों के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, लिबरल पार्टी ने चंद्रा आर्या का टिकट काटा

लिबरल पार्टी ने आर्या की उम्मीदवारी खारिज करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं. लिबरल पार्टी के इस फैसले के पीछे आर्या का खालिस्तान विरोधी रुख माना जा रहा है. पार्टी नेतृत्व का मानना ​​है कि उनकी मुखरता कनाडा में सिख समुदाय के एक वर्ग को नाराज कर सकती है, जिसे लिबरल पार्टी अपना वोट बैंक मानती है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. कनाडाई हिंदू सांसद चंद्र आर्य: भारतीय मूल के कनाडाई हिंदू सांसद चंद्र आर्य को खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ बोलने की कीमत चुकानी पड़ी है. सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने उन्हें आगामी चुनाव लड़ने से रोक दिया है. खालिस्तान समर्थक कहे जाने वाले जस्टिन ट्रूडो की पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. यह मामला कनाडा की राजनीति में हिंदू समुदाय के प्रतिनिधित्व और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठा रहा है. चंद्रा आर्या नेपियन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. लंबे समय से कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कई अवसरों पर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों की हिंसक गतिविधियों की निंदा की और हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए एकजुटता की अपील की. 

करना पड़ा विरोध का सामना 

हाल ही में एडमोंटन में एक हिंदू कार्यक्रम के दौरान उन्हें खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई. आर्य ने इसे "कनाडाई समस्या" बताया था और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. चंद्र आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. लिबरल पार्टी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, अभियान अध्यक्ष ने चन्द्र आर्य की योग्यता की विस्तृत समीक्षा की. इस समीक्षा के बाद उनका टिकट रद्द करने की सिफारिश की गई, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है. आर्य ने इस निर्णय को "बहुत निराशाजनक" बताया, लेकिन कहा कि इससे नेपियन के लोगों की सेवा करने में उनका सम्मान कम नहीं होगा.

इस समाचार को निराशाजनक बताया गया

उन्होंने लिखा कि मुझे लिबरल पार्टी द्वारा सूचित किया गया है कि नेपियन में आगामी आम चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में मेरा नामांकन वापस ले लिया गया है. हालांकि यह खबर बहुत निराशाजनक है, लेकिन यह 2015 से संसद सदस्य के रूप में नेपियन के लोगों और सभी कनाडाई लोगों की सेवा करने के गौरव और सम्मान को कम नहीं करती है. पिछले कई वर्षों से, मैंने इस भूमिका में अपना दिल और आत्मा लगा दी है.

मुझे संसद सदस्य के रूप में किए गए अपने काम पर बेहद गर्व है. मुझे नेपियन के लोगों को दी गई अपनी अटूट सेवा पर गर्व है, मैंने कनाडाई लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर जो सैद्धांतिक रुख अपनाया है, और जिन कारणों के लिए मैंने मुश्किल समय में भी खड़ा रहा हूँ. अपने समुदाय और देश की सेवा करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रही है, और मैं इसके हर पल के लिए आभारी हूँ."

calender
21 March 2025, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो