score Card

बांग्लादेश में एक बार फिर बवाल... KFC से लेकर Bata जैसे आउटलेट में क्यों मची लूटमार?

बांगलादेश में इजरायल के गाजा हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और लूटपाट हुई, जिसमें केएफसी, बाटा, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रांड को निशाना बनाया गया. हालांकि, इन ब्रांड का इजरायल से कोई संबंध नहीं है और उनके खिलाफ हिंसा गलत जानकारी की वजह से हुई.

बांगलादेश में इस हफ्ते इजरायल के गाजा में चल रहे हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जो बाद में हिंसा और लूटपाट में बदल गए. बांगलादेश के कई शहरों जैसे सिलहट, चटगांव, खुलना, बारीशाल, कुमिला और ढाका में हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे. जहां उन्होंने फिलिस्तीनियों के समर्थन में नारेबाजी की और इजरायल के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जैसे बाटा, केएफसी, पिज्जा हट और प्यूमा को निशाना बनाया गया. इन दुकानों को तोड़ा गया और लूटा गया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भी नारे लगाए गए, क्योंकि उनका इजरायल के प्रति समर्थन भी इस हिंसा का एक कारण माना गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. 

अंतरराष्ट्रीय ब्रांड में तोड़फोड़

प्रदर्शनकारियों ने जिन ब्रांड को निशाना बनाया, उनमें केएफसी, बैटा, पिज्जा हट, प्यूमा और डोमिनोज शामिल थे. इन ब्रांड को इजरायल से जुड़े होने के आरोप में तोड़ा गया, हालांकि, वास्तविकता ये है कि इन कंपनियों का इजरायल से कोई संबंध नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ब्रांड को निशाना बनाना विरोधकारियों की अविश्वासपूर्ण सोच और जानकारी की कमी का परिणाम था.

घटना पर बाटा का रिएक्शन

1962 में बांगलादेश में स्थापित हुई बाटा ने इस हिंसा की निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि उसका इजरायल से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. बाटा ने एक बयान में कहा कि हम जानते हैं कि गलत जानकारी के कारण बाटा को इजरायली कंपनी समझा जा रहा है, जबकि ये एक परिवार द्वारा संचालित, निजी स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसका इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है.

प्यूमा आउटलेट भी निशाने पर

प्यूमा एक जर्मन बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसने 2018 में इजरायल फुटबॉल संघ (IFA) के साथ साझेदारी की थी, लेकिन ये डील 2024 में खत्म हो गई. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस डील को लेकर पूमा की आलोचना की, हालांकि कंपनी अब इजरायल से जुड़े मामलों में शामिल नहीं है.

डोमिनोज और केएफसी पर आरोप

डोमिनोज, जो एक अमेरिकी पिज्जा चेन है और बांगलादेश में इसकी फ्रेंचाइजी भारतीय कंपनी ज्यूबिलेंट फूडवर्क्स द्वारा संचालित है. इसे इजरायली सेना के समर्थन में अपनी स्थिति की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था. वहीं, केएफसी भी अमेरिकी कंपनी है और इजरायल में इसकी मौजूदगी है, लेकिन कंपनी पर इजरायली मार्केटिंग फर्म, टिकटुक टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण के बाद से सवाल उठने लगे हैं.

calender
09 April 2025, 02:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag