China-India Border Dispute: चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं रहा है. इस बीच एक बार फिर चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोका है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 अलग-अलग स्थानों के लिए नया नाम जारी किया है. चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने ज़ंगनान में मानकीकृत भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की, जो अरुणाचल प्रदेश का चीनी नाम है, जिसे बीजिंग दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में दावा करता है.
हालांकि, भारत चीन के दावें को हमेशा से खारिज करते हुए आया है. भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और "आविष्कृत" नाम निर्दिष्ट करने से राज्य की वास्तविकता नहीं बदल सकती.
चीनी मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ने क्षेत्र के लिए 30 अलग-अलग नाम पोस्ट किए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदलने को लेकर चौथी लिस्ट जारी की है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 1 मई से लागू करने के लिए अनुच्छेद 13 में प्रावधान किया गया है.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर अपना अधिकार जमाने के लिए स्थानों के नामों का लिस्ट जारी की है. बल्कि इससे पहले भी चीन ने कई स्थानों के नामों की लिस्ट जारी कर चुका है. चीन ने पहली बार 2017 में राज्य के छह स्थानों के नामों की सूची जारी की थी इसके बाद 2021 में 15 स्थानों की और 2023 में 11 स्थानों के नामों की सूची जारी कर चुकी है.
भारत ने जताई आपत्ति
चीन अक्सर अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर अपना अधिकार जमाता है लेकिन भारत हमेशा से आपत्ती जताई है. भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा. अरुणाचल प्रदेश का नाम बदलने देने से इसकी वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा. First Updated : Monday, 01 April 2024