चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने तोड़ा अमेरिका का रिकॉर्ड, 9 घंटे का सबसे लंबा स्पेसवॉक, देखें Video

China Space Record: चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने लंबा स्पेसवॉक कर अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तियागोंग स्पेस स्टेशन से बाहर निकलकर दो चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने 9 घंटे का स्पेसवॉक पूरा किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जेम्स वॉस और सुज़ैन हेल्म्स के नाम था.

China Space Record: चीन ने दुनिया का सबसे लंबा स्पेसवॉक कर अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद चीनी अंतरिक्ष यात्री काई ज़ुझे और सॉन्ग लिंगडोंग ने नौ घंटे का स्पेसवॉक पूरा किया. चीन मानव अंतरिक्ष एजेंसी (CMSA) के अनुसार, यह गतिविधि रात 9:57 बजे (बीजिंग समय) समाप्त हुई.

पुराना रिकॉर्ड अमेरिका के नाम

इससे पहले, 12 मार्च 2001 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नासा के अंतरिक्ष यात्री जेम्स वॉस और सुसान हेल्म्स ने 8 घंटे और 56 मिनट का स्पेसवॉक कर यह रिकॉर्ड बनाया था. 

चीन की अंतरिक्ष यात्रा में मील का पत्थर

यह स्पेसवॉक चीन की अंतरिक्ष यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.  चीन चंद्रमा पर उतरने वाला दूसरा देश बनने की दिशा में काम कर रहा है. यह स्पेसवॉक शेनझोउ-18 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों ये ग्वांगफू और ली ग्वांगसू के रिकॉर्ड को भी पार कर गया है, जिन्होंने 8 घंटे और 23 मिनट का स्पेसवॉक पूरा किया था. 

पहली बार 2008 में हुआ था चीनी स्पेसवॉक

चीनी अंतरिक्ष यात्री ने पहली बार 2008 में शेनझोउ-7 मिशन के दौरान स्पेसवॉक किया था. उस समय झाई झिगांग ने 20 मिनट का स्पेसवॉक किया था. चीन ने हाल के वर्षों में अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है और 2030 तक चंद्रमा मिशन के लिए एक विशेष स्पेससूट भी तैयार किया है.

स्पेसवॉक के वीडियो फुटेज को चीन के अंतरिक्ष प्रसारक सीसीटीवी ने जारी किया. इसमें दोनों अंतरिक्ष यात्री वेंटियन लैब मॉड्यूल से बाहर निकलते हुए दिखे, जो सेफ्टी केबल से जुड़े थे. उनके इस मिशन का संचालन अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर से वांग हाओझे और तियांगोंग के रोबोटिक आर्म्स ने किया. 

मिशन पूरा होने के बाद CMSA ने इसे "पूर्ण सफलता" घोषित किया. यह सॉन्ग लिंगडोंग के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि थी. सॉन्ग, जो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पूर्व फाइटर पायलट हैं, 1990 के दशक में जन्मे पहले चीनी अंतरिक्ष यात्री बने, जिन्होंने स्पेसवॉक किया. 

कमांडर काई का दूसरा स्पेसवॉक

काई ज़ुझे के लिए यह दूसरा स्पेसवॉक था. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2022 में शेनझोउ-14 मिशन के दौरान 5.5 घंटे का स्पेसवॉक किया था. 

अप्रैल 2025 तक चलेगा मिशन

आपको बता दें कि शेनझोउ-19 क्रू, जो अक्टूबर के अंत में तियांगोंग पहुंचा था, अप्रैल या मई 2025 में पृथ्वी पर लौटेगा. वे इनर मंगोलिया के डोंगफेंग साइट पर उतरेंगे. इस मिशन के दौरान कई और स्पेसवॉक और वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे. इसके अलावा, मिशन के तहत तकनीकी परीक्षण भी किए जाएंगे. 
 

calender
19 December 2024, 02:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो