China: थाईलैंड से लापता चीनी अभिनेता म्यांमार में मिला, मानव तस्करी का हुआ था शिकार
China: एक चीनी अभिनेता थाईलैंड की यात्रा के बाद लापता हो गया था. उसे म्यांमार सीमा के पास उस क्षेत्र में पाया गया, जहां ऑनलाइन घोटाला नेटवर्क संचालित होता है. थाई पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभिनेता मानव तस्करी का शिकार हो गया था.
China: एक चीनी अभिनेता थाईलैंड यात्रा के बाद लापता हो गया था और उसे म्यांमार सीमा के पास एक इलाके में पाया गया, जहां ऑनलाइन घोटाले होते हैं. थाई पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अभिनेता मानव तस्करी का शिकार हो गया था. इस अभिनेता का नाम वैंग जिंग है. उसके परिवार ने थाईलैंड में चीनी दूतावास से मदद मांगी थी. पुलिस को वैंग मंगलवार को म्यांमार से मिला और उसे पूछताछ के लिए थाईलैंड लाया गया.
तस्वीरों में देखा गया कि वैंग पुलिस के साथ बैठा था, लेकिन उसका सिर मुंडवाया हुआ था. उसने पुलिस को बताया कि एक थाई मनोरंजन कंपनी ने उसे नौकरी का वादा किया था, लेकिन नौकरी देने के बजाय उसे म्यांमार सीमा पर ले जाया गया. पुलिस का मानना है कि उसे कॉल स्कैम के जरिए चीनी लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए रखा गया था.
पुलिस ने म्यांमार से पकड़ा चीनी अभिनेता
पुलिस ने वैंग के फोन के चैट लॉग की शुरुआती जांच की और उसकी बातों को सही पाया. वैंग ने बताया कि उस जैसे 50 अन्य चीनी लोग भी वहां थे और सभी के सिर मुंडवाए गए थे. म्यांमार के सीमावर्ती इलाकों में अपराध बढ़ रहा है.
तस्करी के तहत किया जा रहा था काम
यह मामला तब सामने आया, जब एक व्यक्ति ने दावा किया कि वह वैंग की गर्लफ्रेंड है और इसने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने कहा कि उनकी सरकार पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.