अमेरिका की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बना चीन, खुफिया रिपोर्ट में खतरनाक प्लानिंग का हुआ बड़ा खुलासा

एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन अमेरिका की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा सैन्य और साइबर खतरा बन रहा है. वह तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रहा है खतरनाक मिसाइलें बना रहा है और साइबर हमलों की तैयारी कर सकता है. क्या अमेरिका इससे निपट पाएगा? पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

America Biggest Threat: चीन से अमेरिका को सबसे बड़ा सैन्य खतराअमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि चीन उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा सैन्य खतरा बनता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ा रहा है और अमेरिका की सरकारी व निजी संस्थाओं के लिए एक बड़ा साइबर खतरा बना हुआ है. इतना ही नहीं, चीन के पास ऐसे परमाणु हथियार और मिसाइलें हैं जो भारी तबाही मचा सकते हैं.

चीन के इरादे और लक्ष्य

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी सरकार 2049 तक ‘चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प’ का सपना देख रही है. इसके लिए चीन अपनी शक्ति और प्रभाव को लगातार बढ़ा रहा है ताकि पूरी दुनिया पर अपना दबदबा बना सके. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चीन ने कई तरह की बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें विकसित की हैं, जो जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते कहीं भी हमला कर सकती हैं. इसमें परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां भी शामिल हैं, जो और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती हैं.

साइबर हमलों से अमेरिका को खतरा

रिपोर्ट में सबसे चिंताजनक बात यह सामने आई कि चीन अमेरिका के खिलाफ आक्रामक साइबर हमलों की तैयारी कर सकता है. अगर चीन को लगता है कि अमेरिका के साथ कोई बड़ा युद्ध होने वाला है, तो वह अमेरिका के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सैन्य संपत्तियों पर साइबर हमला कर सकता है. इन हमलों का मकसद अमेरिका की सैन्य कार्रवाई को रोकना, उसकी फैसले लेने की क्षमता को कमजोर करना और वहां के समाज में डर का माहौल पैदा करना होगा.

चीन की सैन्य रणनीति और खतरनाक प्लानिंग

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, चीन तेजी से अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा कर रहा है. उसका मुख्य लक्ष्य प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेना की ताकत को कमजोर करना और अपनी पकड़ मजबूत बनाना है. चीन अपनी आधुनिक सैन्य तकनीक के जरिए अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता विकसित कर रहा है. इस वजह से अमेरिका को चीन से बढ़ते खतरों को गंभीरता से लेना होगा.

अमेरिका को सतर्क रहने की जरूरत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कई रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहा है. वह अमेरिका और उसके सहयोगियों को कमजोर करने के लिए साइबर जासूसी, तकनीकी चोरी और अंतरराष्ट्रीय दबाव जैसे हथकंडों का उपयोग कर रहा है. हालांकि, अमेरिका अपनी सुरक्षा को मजबूत करने और चीन के इस खतरे से निपटने के लिए लगातार नई नीतियां बना रहा है.

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव किसी से छुपा नहीं है. खुफिया रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, वह साफ दर्शाता है कि आने वाले समय में यह टकराव और ज्यादा बढ़ सकता है. चीन की बढ़ती सैन्य ताकत और उसकी आक्रामक रणनीतियों के कारण अमेरिका को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका इस खतरे से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है.

calender
26 March 2025, 11:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो