China News : चीन की ये एयरलाइंस कंपनी अपने पैसेंजर्स को परोसती है कुत्ते का खाना, जानिए क्या है मामला

China Eastern Airlines : कॉनराड वू नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस अपने बिजनेस क्लास के पैसेंजर्स को कुत्ते का खाला खिला रही है.

calender

China Eastern Airlines : फ्लाइट में हर रोज हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं. कम समय में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फ्लाइट अच्छा विकल्प है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विमानन कंपनियां फूड और आरामदायक सीट जैसी व्यवस्था करती हैं. मेन्यू कार्ड में लजीज व्यंजन होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि फ्लाइट में यात्रियों को कुत्ते का खाना परोसा जा रहा है. दरअसल चीन की एक एयरलाइंस की फ्लाइट में ऐसा हो रहा है.

यात्रियों को दिया जा रहा कुत्ते का खाना

सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट का मेन्यू तेजी से वायरल हो रहा है. एक यात्री ने दोपहर व रात के भोजन के खाने का मेन्यू शेयर किया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. कॉनराड वू नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि एयरलाइंस कंपनी अपने बिजनेस क्लास के पैसेंजर्स को कुत्ते का खाला खिला रही है. यह घटना चीन की चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की है. जिसकी सब निंदा कर रहे हैं.

ट्रोल हो रही एयरलाइंस

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की फ्लाइट का मेनू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कंपनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. मेनू की फोटो में ऐपेटाइजर, सूप, ब्रेड सहित कई तरह के व्यंजन देखने को मिल रहे हैं. इसमें वेनिला झींगा व ग्रिल्ड स्टेक जैसे कई ऑप्शन दिख रहे हैं. इसमें एक डिश का नाम इम्पोर्टेड डॉग फूड यानि ऐपेटाइजर के रूप में कुत्ते का खाना भी सर्व किया जा रहा है. यूजर्स मामले को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा जाहिर है, इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स को केवल डोमेस्टिक कुत्ते का खाना ही नसीब होता होगा. First Updated : Thursday, 23 November 2023

Topics :