चीन का काउंटी निर्माण लद्दाख क्षेत्र पर अवैध कब्जा, भारत ने किया विरोध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हमने चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग त्सांगपो नदी पर एक जलविद्युत परियोजना के बारे में 25 दिसंबर 2024 को शिन्हुआ द्वारा जारी की गई जानकारी देखी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत ने चीन के अक्साई चिन क्षेत्र में दो नए काउंटी बनाने के कदम की कड़ी आलोचना की है और इसे अवैध बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 2025 की पहली साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि इन काउंटियों का निर्माण भारत की संप्रभुता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, "चीन ने होटन प्रांत में दो नए काउंटी बनाए हैं, जिनमें से कुछ हिस्से भारतीय क्षेत्र, लद्दाख में आते हैं. हम इस अवैध कब्जे को कभी स्वीकार नहीं करेंगे."

जायसवाल ने यह भी कहा कि चीन का यह कदम भारतीय क्षेत्र पर उसकी संप्रभुता को प्रभावित नहीं करेगा और न ही इसे वैध बनाएगा. भारत ने इस मुद्दे पर चीन को राजनयिक माध्यमों से विरोध दर्ज कराया है.

भारत ने जताई चिंता, कही ये बात

चीन ने हाल ही में हेआन काउंटी और हेकांग काउंटी नामक दो काउंटी बनाने की घोषणा की है, जो झिंजियांग के होटन प्रांत में स्थित हैं. इनमें से एक काउंटी का 38,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र भारत के अनुसार अक्साई चिन में आता है, जिस पर चीन ने अवैध कब्जा कर रखा है.

हॉटन प्रान्त में दो नए काउंटी बनाए जाने पर भड़का भारत

यह घोषणा भारत और चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच सीमा पर बातचीत के बाद की गई थी. हालांकि, इन चर्चाओं के बावजूद, चीन का यह कदम दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. भारत ने कहा है कि वह सीमा विवाद को हल करने के लिए चीन के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है, लेकिन किसी भी प्रकार के क्षेत्रीय उल्लंघन का विरोध करेगा.

calender
03 January 2025, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो