अंतरिक्ष में चीन की बड़ी छलांग, स्पेस में थ्री गॉर्जेस डैम जैसा सोलर एनर्जी बनाने का किया ऐलान, प्रोजेक्ट तैयार

चीन ने एक और बड़े सौर ऊर्जा परियोजना की घोषणा की है. इस परियोजना को चीन ने‘अंतरिक्ष में थ्री गॉर्जेस बांध प्रोजेक्ट’नाम दिया है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा का संग्रह करना है. यह परियोजना चीन के मशहूर रॉकेट वैज्ञानिक लॉन्ग लेहाओ द्वारा डिजाइन की गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहे चीन ने अब अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा के दोहन के लिए एक विशाल परियोजना की घोषणा की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, इस नई योजना को "पृथ्वी के ऊपर थ्री गॉर्जेस डैम प्रोजेक्ट" नाम दिया गया है. इस मेगा प्रोजेक्ट से चीन ऊर्जा क्षेत्र में नई क्रांति लाने की तैयारी कर रहा है.

यह प्रोजेक्ट चीन के मशहूर रॉकेट वैज्ञानिक लॉन्ग लेहाओ द्वारा डिज़ाइन किया गया है. योजना के तहत, पृथ्वी से 36,000 किलोमीटर ऊपर जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में एक किलोमीटर चौड़ा सौर पैनल स्थापित किया जाएगा. यह सौर पैनल दिन-रात और मौसम की बाधाओं के बिना लगातार ऊर्जा एकत्र करेगा.क

चीन के इस परियोजना से क्या मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि चीन के रॉकेट वैज्ञानिक लॉन्ग लेहाओ ने अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा परियोजना की तुलना देश के थ्री गॉर्जेस डैम से की है. 
यह हर साल 100 अरब kWh (किलोवाट प्रति घंटा) बिजली उत्पन्न करता है. लॉन्ग ने इस नई परियोजना को उतना ही अहम बताया, जैसे थ्री गॉर्जेस डैम को 36,000 किलोमीटर ऊपर जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में ले जाना. उनका कहना है कि यह अद्भुत और क्रांतिकारी परियोजना होगी.  इस सौर पैनल से सालभर में जितनी ऊर्जा एकत्रित होगी, वह पृथ्वी से निकाले जा सकने वाले कुल तेल के बराबर होगी. इस परियोजना का उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाना है, जिससे पर्यावरण को लाभ और ऊर्जा संकट को दूर किया जा सके.

क्या होंगे इस परियोजना के लिए तकनीकी कदम?

इस परियोजना के लिए चीन को सुपर-हैवी रॉकेट विकसित करने की आवश्यकता होगी. जैसे CZ-5 रॉकेट (50 मीटर लंबा) और CZ-9 रॉकेट (110 मीटर लंबा). इन रॉकेटों का उपयोग अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा स्टेशन के निर्माण में किया जाएगा.

क्या कह रहे वैज्ञानिक?

वैज्ञानिकों के अनुसार, अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा स्टेशन पर लंबे समय से चर्चा हो रही है, और इसे ऊर्जा क्षेत्र की 'मैनहट्टन परियोजना' भी कहा जाता है. यह परियोजना ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति ला सकती है, लेकिन इसके लिए गंभीर तकनीकी चुनौतियों का सामना करना होगा. चीन का यह मेगा प्रोजेक्ट आने वाले समय में ऊर्जा क्षेत्र को बदलने की क्षमता रखता है, लेकिन इसकी लागत और तकनीकी चुनौतियों का समाधान किस प्रकार होगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

calender
11 January 2025, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो