चीनी युवक विदेश से खरीदने लगे हैं दुल्हन, रिपोर्ट पढ़ने के बाद हिल जाएगा दिमाग

चीन में हाल के वर्षों में 'विदेशी दुल्हनियों' की मांग बढ़ी है, जिससे एक नया ट्रेंड सामने आया है. जिसमें पुरुष घरेलू जीवनसाथी न मिलने पर विदेशी महिलाओं को खरीदने की ओर बढ़ रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में यह ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, जहां गैरकानूनी शादियों का बढ़ावा मिल रहा है और इनमें महिलाओं और बच्चों की तस्करी करके चीन लाना शामिल है. 

Chinese youth buying brides from abroad: चीन में विवाह दर में भारी गिरावट आई है और 2024 में देशभर में कुल 61 लाख शादियां रजिस्टर्ड हुईं, जो पिछले वर्ष के 77 लाख से कम हैं. इस गिरावट के कारण विशेषज्ञों ने शादी की कानूनी उम्र को 22 साल से घटाकर 18 साल करने की सिफारिश की है. इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे आर्थिक दबाव, शादी के प्रति बदलती सोच और उच्च शिक्षा स्तर. खासतौर पर शहरी महिलाएं पारिवारिक जिम्मेदारियों को न अपनाना चाहती हैं और बढ़ते खर्चे के कारण युवा शादी करने से हिचकिचा रहे हैं. 

चीन में लैंगिक असंतुलन भी एक गंभीर समस्या बन चुका है, जो 'वन चाइल्ड पॉलिसी' और लड़कों को प्राथमिकता देने की परंपरा के कारण हुआ है. 2000 के दशक में लिंग अनुपात इतना असंतुलित था कि हर 100 लड़कियों पर 121 लड़के थे और कुछ क्षेत्रों में यह अनुपात 130 तक पहुंच गया था. इसके कारण कई अविवाहित पुरुष 'शेंगनान शिदाई' (शादी के लिए संघर्ष कर रहे पुरुषों की पीढ़ी) के रूप में पहचान पा रहे हैं. 

दुल्हन के लिए चीन में हो रही तस्करी

इन अविवाहित पुरुषों में से कई विदेशों से दुल्हनें लाने के लिए तस्करी का रास्ता अपना रहे हैं. खासकर दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से महिलाओं और बच्चों की तस्करी कर उन्हें चीन में बेचने की घटनाएं बढ़ी हैं. 2019 में ह्यूमन राइट्स वॉच ने म्यांमार से चीनी पुरुषों को दुल्हनें बेचने पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें यह बताया गया था कि दलाल इन महिलाओं को धोखे से चीन लाकर बेच देते हैं. इन महिलाओं को 3,000 से 13,000 अमेरिकी डॉलर के बीच बेचा जाता है. 

चीन सरकार दुल्हन तस्करी पर नहीं लगा पा रही लगाम

चीन की सरकार ने इन अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं और मार्च 2024 में अंतरराष्ट्रीय तस्करी रोकने के लिए अभियान शुरू किया है. हालां‍कि, इन गतिविधियों की छानबीन करना मुश्किल है क्योंकि ये बेहद गोपनीय तरीके से होती हैं. 2022 में आई एक डॉक्यूमेंट्री 'द वूमन फ्रॉम म्यांमार' ने इन तस्करी शिकार महिलाओं की कठिनाइयों को उजागर किया, जिनका जीवन शादी के बाद भी कठिन संघर्षों से भरा था.

चीन में 'खरीदी गई' दुल्हनें सिर्फ अवैध विवाहों का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि उनके साथ होने वाली क्रूरता और शोषण की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसके अलावा, यह स्थिति सामाजिक असंतुलन और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है. चीन में अविवाहित पुरुषों की बढ़ती संख्या एक चिंताजनक भविष्य की ओर इशारा करती है, और यह सामाजिक ढांचे को भी प्रभावित कर सकती है.

calender
28 March 2025, 08:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो