ट्रंप की टीम में क्रोनिस्टर ने वापस लिया अपना नाम, DEA प्रमुख पद के लिए सौंपी गई थी जिम्मेदारी

International news: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने डीईए का नेतृत्व करने के लिए क्रोनिस्टर के नाम की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह मेक्सिको-अमेरिकी सीमा पर ड्रग की तस्करी को रोकने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, लेकिन अब उन्होंने एक्स पोस्ट करते हुए अपना नानामांकन वापस ले लिया हैं.

International news: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपनी टीम में लोगों को शामिल कर रहे हैं. ऐसे में ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के प्रमुख पद के लिए चाड क्रोनिस्टर को चुना गया. लेकिन हालहीं में उन्होंने एक्स पोस्ट करते हुए अपना नानामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी. बता दें कि चाड क्रोनिस्टर पहले नहीं हैं, जिन्होंने अपना नांमकन वापस लिया हो. इससे पहले फ्लोरिडा के पूर्व प्रतिनिधि मैट गेट्स ने अटॉर्नी जनरल के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया था. 

चाड क्रोनिस्टर का ट्वीट

क्रोनिस्टर ने एक्स पर लिखा, “हिल्सबोरो काउंटी के नागरिकों के लिए और भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और मैं बहुत सी पहलों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं नामांकन और अमेरिकी लोगों द्वारा मिले भरपूर समर्थन की ईमानदारी से सराहना करता हूं और हिल्सबोरो काउंटी के शेरिफ के रूप में अपनी सेवा जारी रखने के लिए तत्पर हूं.” 

DEA प्रमुख के लिए ट्रंप का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की ओर से क्रोनिस्टर के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कि रविवार को ट्रंप ने क्रोनिस्टर को DEA प्रमुख के लिए नाम की घोषणा की थी. ट्रंप ने कहा कि उनका फोकस अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर ड्रग की तस्करी को रोकने पर रहेगा. DEA, जो न्याय विभाग के अधीन काम करता है, अमेरिका में ड्रग कानूनों को लागू करने का जिम्मा संभालता है. 

नामांकन पर उठे सवाल

क्रोनिस्टर की नामांकन के बाद कुछ ट्रंप समर्थकों ने उनकी आलोचना की. केंटकी के रिपब्लिकन प्रतिनिधि थॉमस मैसी ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में ट्रम्प के चयन की आलोचना की, जिसमें कहा गया कि शेरिफ को कोविड-19 प्रोटोकॉल के उनके प्रवर्तन पर "अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए". क्रोनिस्टर के हटने के बाद, मैसी ने एक अलग पोस्ट में कहा कि उन्हें "उन्हें हटते हुए देखकर खुशी हुई."

अनुभव और आलोचना

क्रोनिस्टर ने स्थानीय कानून प्रवर्तन में 30 से अधिक वर्षों तक काम किया है, लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर यह सवाल भी उठे कि क्या वह DEA जैसी राष्ट्रीय एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त अनुभव रखते हैं. 

हालांकि, अब देखना ये होगा कि अब किसे इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. 
 

calender
04 December 2024, 02:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो