Colombia: कोलंबिया सेना और डेल गोल्फो अपराध गिरोह में झड़प, 20 की मौत

Colombia Army: कोलंबियाई सेना की क्लैन डेल गोल्फो अपराध गिरोह के साथ झड़प में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस झड़प में एफएआरसी विद्रोहियों के एक ग्रुप के 12 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Colombia Clashes: कोलंबिया के सैन्य कर्मियों की देश के विभिन्न हिस्सों में रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (FARC) के असंतुष्टों और क्लैन डेल गोल्फो अपराध गिरोह के साथ हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में एफएआरसी विद्रोहियों के एक असंतुष्ट समूह के 12 लड़ाकों समेत 20 लोगों के मारे जाने की खबर है. कोलंबियाई सेना ने ये जानकारी दी.

कोलंबियाई सेना के मुताबिक, ये हिंसक झड़प अर्गेलिया नगर पालिका के काउका प्रांत में हुई है. इस संघर्ष में रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) विद्रोहियों के एक असंतुष्ट ग्रुप के कम से कम 12 मारे गए है. सेना के एक ​वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान कोलंबियाई सेना ने लंबी दूरी के हथियार, गोला-बारूद समेत कई संचार उपकरण बरामद किए है. 

एफएआरसी ने शांति समझौते को अस्वीकार किया

असंतुष्ट एफएआरसी के ग्रुप ने साल 2016 में राज्य के साथ किए गए शांति समझौते को अस्वीकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैतानिस्टा सेल्फ-डिफेंस फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एजीसी) के क्लैन डेल गोल्फो अपराध गिरोह के सात सदस्यों की भी मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चोको प्रांत में स्थित इन लड़ाकों के शिविर पर हमला किया गया है. इस संघर्ष में एक कोलंबियाई सैनिक की भी मौत हुई है. 

calender
01 August 2023, 09:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो