बीमारी का झूठा बहाना बनाकर छुट्टी तो नहीं ले रहे? कहीं जर्मनी जैसा हाल भारत में न हो जाए!

जर्मनी की कंपनियों का एक अजीब मामला सामने आ रहा है. यहां कंपनियां बीमारी की छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों की जासूसी करवा रही हैं. कई कंपनियों का मानना है कि कर्मचारी बीमार होने का बहाना बनाकर छुट्टियां ले रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉस से छुट्टी मांगने पर काफी किल्लत होती है. वहीं अब जर्मनी में कुछ कंपनियों पर अपने कर्मचारियों की बीमारी वाली छुट्टियों पर जासूसी करने का आरोप लग रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कई कंपनियों का मानना है कि कर्मचारी बीमार होने का बहाना बनाकर छुट्टियां ले रहे हैं. कुछ तो 40 से 100 दिन तक की छुट्टी मांग रहे हैं.

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में जर्मन कर्मचारी औसतन 6.8 प्रतिशत कार्य घंटे बीमार होने के कारण गंवा चुके हैं, जो फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे अन्य यूरोपीय देशों से भी अधिक है. यह स्थिति जर्मन कंपनियों के लिए मुश्किल बनी हुई है, क्योंकि वे पहले ही मंदी और कमजोर निर्यात मांग से जूझ रही हैं.

एजेंसियां मोटी फीस मिलने पर शुरू करती हैं जांच 

ऐसे में कंपनियों को शक है कि क्या छुट्टी का कारण वास्तविक है या यह केवल बहाना है. इस संदिग्धता के चलते कंपनियां जासूसी एजेंसियों की मदद ले रही हैं. निजी जासूस मार्कस लेंट्ज़ ने एएफपी से कहा कि उन्हें रिकॉर्ड संख्या में कंपनियों से कर्मचारियों की जांच करने के अनुरोध मिल रहे हैं, जो बीमार होने का नाटक कर रहे हैं. हालांकि, जासूसी एजेंसियों को कितनी फीस दी जाती है, इसका खुलासा नहीं किया गया. जानकारी मिली है कि ये एजेंसियां केवल मोटी फीस मिलने पर ही जांच शुरू करती हैं.

calender
13 January 2025, 06:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो