बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और घरों पर हमले: एक दर्दनाक वास्तविकता
International news: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर उपद्रवियों का हमला जारी है. उनपर हो रही अत्याचार की वीडियो लगातार सामने आ रही है. जिसमें देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उपद्रवियों को उनके घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमला करने की खुली छूट दे दी गई है. इतना ही नहीं, हिंदुओं को लाठी-डंडों और हथियारों से मारा जा रहा है.
International news: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों ने सैकड़ों घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों को निशाना बनाया. प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं को सड़कों पर घेर-घेर कर पीटा जा रहा है. उनके घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आई हैं.
#Bangladesh
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) November 26, 2024
Islamists are giving an open call to slaughter ISKCON devotees.
Islamists let a rally on the night of 26/11/2024 and raised slogans: “Catch ISKCON one by one, slaughter them.”
The rally was held in #Rangunia. pic.twitter.com/13F1Wale34
प्रशासन और सरकार की निष्क्रियता
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार और प्रशासन इन हमलों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. पुलिस और प्रशासन, जो स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं, मूकदर्शक बने हुए हैं. उपद्रवी सड़कों पर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बेरोकटोक हमले कर रहे हैं.
घरों में भी असुरक्षित
हिंदू समुदाय डर और असहायता के माहौल में जी रहा है. वे अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी पुकार अनसुनी की जा रही है. कई लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. कई वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं जो हिंदुओं पर हो रहे बेरहम हमलों की गवाही दे रहे हैं.
Brutality Against Hindus in #Bangladesh. #SaveBangladeshiHindus#YunusTheButcher #HindusUnderAttackInBangladesh @UNHumanRights @hrw @UN_HRC @VivekGRamaswamy @TulsiGabbard pic.twitter.com/ZBcDs1Osjs
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) November 26, 2024
इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष का बयान
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने इन हमलों का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने लिखा कि हिंदुओं और उनके प्रतीकों पर लगातार हमले हो रहे हैं और सवाल उठाया कि आखिर इन हमलों को रोकने वाला कौन है.