International news: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों ने सैकड़ों घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों को निशाना बनाया. प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं को सड़कों पर घेर-घेर कर पीटा जा रहा है. उनके घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आई हैं.
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार और प्रशासन इन हमलों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. पुलिस और प्रशासन, जो स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं, मूकदर्शक बने हुए हैं. उपद्रवी सड़कों पर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बेरोकटोक हमले कर रहे हैं.
हिंदू समुदाय डर और असहायता के माहौल में जी रहा है. वे अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी पुकार अनसुनी की जा रही है. कई लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. कई वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं जो हिंदुओं पर हो रहे बेरहम हमलों की गवाही दे रहे हैं.
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने इन हमलों का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने लिखा कि हिंदुओं और उनके प्रतीकों पर लगातार हमले हो रहे हैं और सवाल उठाया कि आखिर इन हमलों को रोकने वाला कौन है.
First Updated : Wednesday, 27 November 2024