हो सकता है वर्ल्ड ट्रेड वार? ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन और कनाडा पर और अधिक टैरिफ लगाने की दी धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिप बढ़ाने की धमकी दी है. उनका यह बयान कनाडा की कार्रवाई के बाद आया है. कनाडा ने अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. पड़ोसी मुल्क के इस कदम पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे हमसे जो भी टैरिफ लेंगे, हम उनसे वही टैरिफ लेंगे. बता दें कि कनाडा अमेरिका को स्टील और एल्युमीनियम का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय यूनियन के सामानों पर और अधिक टैरिफ लगाकर ग्लोबल ट्रेड वॉर को बढ़ावा देने की धमकी दी है. ट्रंप की इस धमकी के बाद कनाडा और यूरोपीय संघ ने कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करेंगे. अमेरिकी इस्पात और एल्युमीनियम आयातों पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क के प्रभावी होने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यदि यूरोपीय यूनियन अगले महीने कुछ अमेरिकी वस्तुओं पर अपनी जवाबी टैरिफ योजना जारी रखता है, तो वह अतिरिक्त जुर्माना लगाएंगे.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि वे हमसे जो भी टैरिफ लेंगे, हम उनसे वही टैरिफ लेंगे. ट्रंप की यह कार्रवाई कनाडा द्वारा ट्रम्प द्वारा लगाए गए व्यापक टैरिफ के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर समान टैरिफ लगाने के कदम के बाद आई है. उल्लेखनीय है कि कनाडा अमेरिका को स्टील और एल्युमीनियम का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है.

कनाडा पर बदले की कार्रवाई

कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने बताया कि जब हमारे इस्पात और एल्युमीनियम उद्योगों को अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, तब हम चुप नहीं बैठेंगे. इस बीच यूरोपीय यूनियन के 27 देश इससे कम प्रभावित हैं, क्योंकि लक्षित उत्पादों का केवल एक 'छोटा अंश' ही अमेरिका को निर्यात किया जाता है.

ट्रंप आगे भी टैरिफ लगाएंगे

ट्रंप ने कहा कि अगर यूरोपीय यूनियन अपनी योजना पर अमल करता है तो वह और टैरिफ लगाएंगे. आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ ट्रंप ने यूरोपीय संघ के सदस्य देश की आलोचना की कि वह अमेरिकी दवा कंपनियों को लुभा रहा है. मार्टिन ने बाद में व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में दिए गए अपने भाषण में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार के इतिहास का बखान किया. उन्होंने ट्रंप की ओर देखते हुए कहा कि आइए हम उस नींव पर निर्माण जारी रखें.

calender
13 March 2025, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो