अमेरिकी में चुनाव का काउंटडाउन शुरू, हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर
US Presidential Election: ताजा चुनावी सर्वेक्षणों में सात स्विंग राज्यों में डेमोक्रेट कमला हैरिस एक प्रतिशत मतों के साथ रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गई हैं. हैरिस को 49 फीसदी और ट्रंप को 48 फीसदी मत मिले हैं. अमेरिका के स्विंग राज्यों में एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन हैं.
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को मतदान है. भारतीय समय के अनुसार मतदान बुधवार तड़के शुरू होगा. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है.
16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे.मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और देर रात तक नतीजे आने की भी उम्मीद है.
दोनों के बीच कड़ी टक्कर
अगर हैरिस चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिकी इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. वह ज्यादातर चुनावी सर्वे में ट्रंप से आगे चल रही हैं, लेकिन अंतर बहुत कम है. आखिरी चरण में दोनों ही प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है।इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे कांटे का चुनाव माना जा रहा है. सात स्विंग राज्यों के ताजा सर्वेक्षणों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस नेवादा, उत्तरी कैरोलिना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त पर हैं, जबकि रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप एरिजोना में आगे हैं.
चुनावी खतरों पर रख रहे हैं नजर: एफबीआई
एफबीआई के आपराधिक विभाग के उप सहायक निदेशक जेम्स बार्नकल ने बताया कि चुनाव के सप्ताह के दौरान एजेंसी अपने राष्ट्रीय मुख्यालय से "राष्ट्रीय चुनाव कमांड पोस्ट" का संचालन कर रही है. इसमें 24 घंटे 80 कर्मचारी तैनात रहेंगे. ये सभी चुनाव के दौरान आपराधिक खतरों जैसे चुनाव कर्मियों को धमकी, साइबर अटैक और हिंसा पर नजर रखेंगे.
शेयर मार्केट में हुई गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अस्थिरता के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद वॉल स्ट्रीट के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. विश्लेषकों का अनुमान है कि राजनीतिक स्थिति स्पष्ट होने के बाद शेयरों में उछाल आएगा.