अमेरिका में 2 राज्यों में काउंटिंग शुरू, यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (आज) यानी 5 नवंबर को मतदान शुरू हो गया. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है. 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे.
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग खत्म होने में अब कुछ घंटे का वक्त बाकी है. 50 स्टेट्स के 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे शुरू हुई। आज सुबह करीब 9:30 तक प्रमुख राज्यों में वोटिंग खत्म हो जाएगी.
केंटकी और इंडियाना में मतगणना शुरू
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर, केंटकी और इंडियाना में मतगणना शुरू हो गई है। वहीं दक्षिण कैरोलिना, वर्मोंट, वर्जीनिया, न्यू हैम्पशायर के कुछ हिस्सों, फ्लोरिडा, वाशिंगटन डी.सी. और जॉर्जिया में भी मतदान शाम 7 बजे समय पर बंद होने वाला है। जॉर्जिया से मतदान रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि स्विंग स्टेट चुनाव का अहम भूमिका निभाता है.
अपाचे काउंटी में तकनीकी गड़बड़ी के कारण लगी मतदाताओं की लाइन
अपाचे काउंटी के कई मतदान केंद्रों पर मतपत्र प्रिंटर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई मतदाताओं को मतदान करने से पहले लगभग 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मतदान कर्मियों को तकनीशियनों की तरफ से समस्या ठीक किए जाने तक वहां से चले जाने और बाद में वापस आने के लिए कहा गया। इसके बाद में काउंटी में मतदान फिर से शुरू हुआ.
भारतीय अमेरिकी मतदाताओं में उत्साह
डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष फंडरेजर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अमेरिकियों में उत्साह है, जिनमें से बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थन में मतदान करने के लिए आ रहे हैं. हैरिस-वाल्ज़ अभियान के डिप्टी नेशनल फाइनेंस चेयर और नेशनल फाइनेंस कमेटी के सदस्य अजय जैन भुटोरिया ने बताया, हमें जमीनी स्तर से, खास तौर पर पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और जॉर्जिया जैसे युद्ध के मैदान वाले राज्यों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। भारतीय अमेरिकी समुदाय उत्साहित है.