14 घंटे की उड़ान में शव के बगल में बैठा रहा कपल, कतर एयरवेज ने दी सफाई
Qatar Airways controversy: कतर एयरवेज की एक उड़ान के दौरान एक कपल को 14 घंटे की यात्रा में चार घंटे तक एक मृत यात्री के पास बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस घटना को लेकर एयरलाइन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी क्रू टीम ने स्थिति को पेशेवर और उद्योग मानकों के अनुरूप संभाला.

Qatar Airways controversy: कतर एयरवेज की एक उड़ान के दौरान एक कपल को 14 घंटे की यात्रा के दौरान चार घंटे तक एक शव के पास बैठना पड़ा. इस घटना के बाद कतर एयरवेज ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी क्रू टीम ने पूरी स्थिति को पेशेवर और उचित तरीके से संभाला. यह मामला तब सामने आया जब मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल नाइन को इस अनुभव के बारे में बताया. उनके मुताबिक, मेलबर्न से दोहा जा रही कतर एयरवेज की उड़ान में एक महिला यात्री को गंभीर चिकित्सीय आपात स्थिति का सामना करना पड़ा और बाद में उनकी मौत हो गई.
कतर एयरवेज ने बीबीसी को दिए बयान में कहा कि आंतरिक समीक्षा के बाद पाया गया कि क्रू ने प्रशिक्षण और उद्योग मानकों के अनुसार कार्य किया. कतर एयरवेज के मुताबिक, अन्य यात्रियों को सीटें आवंटित की गई थीं और एक चालक दल का सदस्य लगातार मृतक यात्री के साथ बैठा रहा. कंपनी के बयान में कहा गया, "हमारे क्रू को इन परिस्थितियों को सम्मान और गरिमा के साथ संभालने के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है."
मृतक यात्री के पास बैठने को मजबूर कपल
मिशेल रिंग ने बताया कि फ्लाइट के दौरान उन्हें एक मृत यात्री के पास बैठने के लिए मजबूर किया गया, जबकि विमान में कुछ सीटें खाली थीं. हालांकि, उनकी पत्नी को एक सहयात्री ने गलियारे के दूसरी ओर बैठने का प्रस्ताव दिया था. जेनिफर कॉलिन ने बताया कि दोहा पहुंचने के बाद यात्रियों को तुरंत बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली. उन्हें पुलिस और मेडिकल स्टाफ के आने तक इंतजार करने को कहा गया.
मृतका का चेहरा देखकर सन्न रह गए यात्री
रिंग ने याद करते हुए बताया कि जब एम्बुलेंस कर्मियों ने शव पर रखा कंबल हटाया, तब उन्होंने पहली बार महिला का चेहरा देखा. रिंग ने कहा कि एयरलाइन को यात्रियों की भलाई का ध्यान रखना चाहिए और इस तरह की घटनाओं के बाद मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए.
एयरवेज ने मांगी माफी
पिछले बयान में कतर एयरवेज ने "इस घटना के कारण हुई किसी भी असुविधा या परेशानी" के लिए माफ़ी मांगी थी. बयान में कहा गया, "सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी संवेदनाएं उस यात्री के परिवार के साथ हैं, जिसकी दुखद मौत हमारे विमान में हुई."