104 दिन काम में 1 दिन की छुट्टी, चीनी व्यक्ति की मौत; कोर्ट का आदेश जान लेना चाहिए

WORLD NEWS: चीन में एक व्यक्ति के 104 दिन लगातार काम करने से मौत हो गई है. इस बीच वह केवल एक दिन की छुट्टी लिया था. लगातार काम करने की वजह से व्यक्ति के शरीर के अंग के कई हिस्से काम करना बंद कर दिए थे. 25 मई को व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उसकी मौत हो चुकी है. व्यक्ति के परिवार वालों ने कंपनी खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल किया था. कोर्ट ने चीनी श्रम कानून का उल्लंघन मानकर कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे का आदेश दिया है.

JBT Desk
JBT Desk

WORLD NEWS: चीन के एक व्यक्ति अबावो की लगातार काम करने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अबावो 104 दिन को काम में केवल 1 दिन की छुट्टी ली थी. 30 वर्षीय चित्रकार अबावो के लगातार काम करने से उनके शरीर के कई हिस्से काम करना बंद कर दिए जिसकी वजह से उनका मौत हो गई. 

पिछले साल फरवरी में अबावो ने एक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जो अगले जनवरी तक चलना था. साइन के कंपनी ने अबावो को झेजियांग प्रांत में एक परियोजना का कार्य सौंपा गया था. इसके बाद अबावो ने काफी लगन और मेहनत के साथ काम को करता रहा. उसने 6 अप्रैल को एक मात्र छुट्टी ली थी. इसके बाद 25 मई को उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोर्ट ने कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

चीन की मीडिया साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, कोर्ट अपने फैसले में कहा कि अबावो की मौत में 20 प्रतिशत कंपनी जिम्मेदार है. साथ ही कोर्ट ने अबावो के परिवार को मुआवजा देने का भी आदेश दिया. अबावो के कॉन्ट्रैक्ट साइन में स्वास्थ्य के प्रति भी समझौता था. 25 मई के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 1 जून को दावा किया गया था. 

क्या हैं चीन के श्रम कानून?

चीन में काम करने को लेकर चीनी श्रम कानून है जिसमें यह बताया गया है कि किसी कंपनी में काम कर रहे मजदूर को कितने घंटें काम करने हैं. इस कानून की मानें तो किसी भी मजदूर को एक दिन में 8 घंटें से अधिक और सप्ताह में औसतन 44 घंटें से अधिक काम नहीं कराया जा सकता है. अबावो के मामले में कोर्ट ने चीनी श्रम कानून का उल्लंघन माना है. हालांकि कंपनी का कहना था कि अबावो का काम उसके अनुसार था और ओवरटाइम करने का उसका फैसला निजी था. 

calender
08 September 2024, 03:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!