कोर्ट का फैसला: ट्रंप की हश मनी सजा बरकरार, राष्ट्रपति बनने पर भी नहीं मिलेगा कोई छूट

President Donald Trump: एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप का संबंध 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था. वहीं स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से पैसे दिए.

calender

President Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुप्त धन (हश मनी केस) समेत 34 मामलों में दोषी ठहराया गया था. इसके बाद एक बड़ा सवाल उठ रहा था कि क्या राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप जेल जाने से बच सकते हैं? इस सवाल पर एक कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.

कोर्ट ने कहा कि ट्रंप को राष्ट्रपति बनने के बाद भी हश मनी केस में कोई राहत नहीं मिलेगी, और उनकी सजा बरकरार रहेगी, यानी मई में जो सजा तय की गई थी, वह लागू रहेगी.

हश मनी केस क्या है?

2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते की खबरें काफी चर्चा में आई थीं. स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं. इसके बाद ट्रंप ने उन्हें चुपचाप 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे. ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने इस पैसे के भुगतान को छुपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की थी. इसी वजह से उन्हें दोषी ठहराया गया था.

ट्रंप ने जज पर आरोप लगाए

ट्रंप 77 साल के हैं और वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपराधी घोषित किया गया है. हालांकि, ट्रंप ने इस मुकदमे को धांधलीपूर्ण बताते हुए जज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. मैनहट्टन कोर्ट के बाहर ट्रंप ने कहा कि जज पक्षपाती हैं और मुकदमे में धोखाधड़ी हुई है.

ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में नियंत्रण हासिल कर लिया है, जहां उनके पास 52 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास 47 सीटें हैं. इसके अलावा, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन को बढ़त मिली है, जहां उनके पास 216 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास 209 सीटें हैं. First Updated : Tuesday, 17 December 2024