अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप को अदालत का झटका! यौन शोषण मामले में अपील खारिज

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को संघीय अपील अदालत से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने यौन शोषण के मामले में उनकी माफी की अपील खारिज कर दी और 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना बरकरार रखा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. लेकिन इससे पहले उनको संघीय अपील अदालत से एक बड़ा झटका लगा है. ट्रंप ने यौन शोषण के मामले में कोर्ट से माफी की अपील की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया. साथ ही, ट्रंप पर लगाए गए जुर्माने और दोषी ठहराए जाने का फैसला भी बरकरार रखा गया है. ट्रंप को अब इस मामले में मानहानि और यौन दुर्व्यवहार के लिए 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना अदा करना पड़ेगा.

यह फैसला यूएस अपील कोर्ट द्वारा लिया गया है, जिसमें 1996 में लेखिका ई. जीन कैरोल के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर ट्रंप के खिलाफ जूरी द्वारा दिए गए 5 मिलियन डॉलर के जुर्माने के आदेश को बरकरार रखा गया. ट्रंप ने इस फैसले को चुनौती दी थी, लेकिन अदालत ने दोबारा सुनवाई से इनकार कर दिया.

ट्रंप की अपील खारिज

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस अपील कोर्ट ने सोमवार को ट्रंप की यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया. 1996 में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर में ई. जीन कैरोल के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों पर यह फैसला लिया गया. ट्रंप ने आरोप लगाया था कि न्यायाधीश ने फैसले में कई गलतियां कीं, जिनमें दो अन्य महिलाओं की गवाही की अनुमति देना भी शामिल था, जिन्होंने ट्रंप पर हमले का आरोप लगाया था. हालांकि, अदालत ने इन तर्कों को अस्वीकार करते हुए ट्रंप के अधिकारों पर कोई असर नहीं होने की बात कही.

कैरोल ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

ई. जीन कैरोल ने ट्रंप पर 1996 में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर में बलात्कार करने का आरोप लगाया था. कोर्ट के फैसले के बाद, कैरोल की वकील रॉबर्टा कपलान ने कहा, "ई जीन कैरोल और मैं आज के फैसले से संतुष्ट हैं. हम दूसरे सर्किट को पार्टियों की दलीलों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के लिए धन्यवाद देते हैं."

ट्रंप के खिलाफ अन्य मामले और अपीलें

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने एक और जूरी के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें यौन शोषण के आरोपों से इनकार करने के बाद कैरोल को बदनाम करने के लिए दोषी ठहराया गया. इसके बाद, कैरोल को 83.3 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया था. ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा कि और अपील की उम्मीद है.

ट्रंप के प्रवक्ता का बयान

व्हाइट हाउस के आने वाले संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, "अमेरिकी लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारी बहुमत से फिर से चुना है और वे हमारी न्याय प्रणाली के राजनीतिक हथियारीकरण को तत्काल समाप्त करने और डेमोक्रेट द्वारा वित्तपोषित कैरोल होक्स सहित सभी विच हंट्स को तुरंत खारिज करने की मांग करते हैं, जिसके लिए अपील जारी रहेगी. हम नए प्रशासन में अपने देश को एकजुट करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को फिर से महान बनाते हैं."

calender
31 December 2024, 09:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो