Cousin Marriage: चचेरी बहनों से लगा लेते हैं दिल! फिर होती हैं बीमारियां, खराब हो रही PAK की नस्ल
Cousin Marriage In Islam: इस्लाम में चचेरी बहनों से शादी को न केवल जायज बल्कि सबसे अच्छा माना जा रहा है. लेकिन, करीबी ब्लड रिलेशन में होने वाली इन शादियों की वजह से उनकी अलगी पीढ़ी तबाह हो रही है. चचेरी बहनों से शादी के बाद पैदा होने वाला हर चौथा बच्चा डिफेक्टिव पाया जा रहा है.
Cousin Marriage: वैसे तो दुनिया के तमाम इस्लामिक देशों में परिवार के भीतर शादी करने की परंपरा रही है. इन देशों में बड़े पैमाने पर परिवार के भीतर शादियां होती हैं. लेकिन, विकास की रफ्तार पकड़ने और मेडिकल साइंस के विकास के बाद ऐसी शादियों में कमी आई लेकिन पाकिस्तान अब भी ऐसी शादियों का केंद्र बना हुआ है.