ट्रंप का इंटरव्यू लेने वाले थे मस्क, X पर हो गया साइबर अटैक; ग्लिच से हुई 45 मिनट की देरी
Cyber Attack On X Server: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और चुनावों कमला हैरिस के मुख्य प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप का बिजनेसमैन और सोशल मीडिया साइट X के मालिक एलन मस्क ने इंटरव्यू लिया. भारतीय समय के अनुसार इसका प्रसारण सुबह 5:30 बजे से शुरू होना था. इससे पहले ट्विटर यानी X के सर्वर पर साइबर हमला हो गया. इसकी वजह से इंटरव्यू में 45 मिनट की देरी हुई. इस संबंध में एलन मस्क ने खुद भी जानकारी दी.
Cyber Attack On X Server: कुछ दिनों पहले ट्विटर यानी सोशल मीडिया साइट X के मालिक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लेने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही लोगों को बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार था. हालांकि, जब इसे 13 अगस्त को भारतीय समय के हिसाब से सुबह 5:30 बजे से शुरू होना था तभी ट्वीटर के सर्वर पर साइबर अटैक हो गया. सर्वर में आए टेक्निकल ग्लिच के कारण इंटरव्यू में 45 मिनट की देरी हुई. इसके बारे में एलन मस्क ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है. हालांकि, कुछ देर में समस्या का समाधान कर लिया गया.
सोशल मीडिया पर रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू से पहले एलन मस्क को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा. उनके दर्शकों को लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने में भी मुश्किल हुई. संबंध में मस्क ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है.
मस्क बोले साइबर अटैक हुआ
भारतीय समय के अनुसार, इंटरव्यू सुबह 5:30 बजे से शुरू हो जाना था. हालांकि, टेक्निकल ग्लिच की वजह से यह 45 मिनट की देरी हुई. इसके बाद एलन मस्क का ट्वीट आया. उन्होंने कहा कि ये साइबर हमलावरों को के कारण हुआ है. उन्होंने लिखा 'X सर्वर्स पर हुए इस साइबर अटैक से साफ होता है कि लोगों को ट्रंप की बात सुनने से रोकने की कोशिशें हुई है. हालांकि, शुरुआत में ही 13 लाख से अधिक लोग जुड़ गए'.
इंटरव्यू से पहले ट्रंप ने किए पोस्ट
इंटरव्यू से पहले डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को X पर वापस आ गए. उन्होंने आने के साथ ही कई पोस्ट किए. बता दें ट्रंप का ट्विटर अकाउंट को 6 जनवरी, 2021 को हुई हिंसा के चलते बैन कर दिया गया था. इसके बाद से ही वह इन-एक्टिव था. 2022 में एलॉन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया तो ट्रम्प के अकाउंट से बैन हटा दिया गया. हालांकि, तब भी ट्रंप वापस नहीं आए उन्होंने ट्रुथ सोशल नाम से अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म शुरू किया. हालांकि, इसमें उनका लोकप्रियता नहीं मिली.