Cyclone Biparjoy in Pakistan : बिपरजॉय ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद

पाकिस्तान में समुद्री तटों पर बिपरजॉय तूफान की आहट के बाद से पाकिस्तान सरकार हरकत में आ गई है। चक्रवात को लेकर उसकी नींद उड़ गई है जिससे निपटने का जिम्मा अब सेना ने अपने हाथों में ले लिया है।

चक्रवात बिपरजॉय का कहर भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान पर अब बडी विपदा आन पड़ी है। क्या तैयारी है पाकिस्तान कैसे निपटेगा इस प्राकृतिक आपदा से, सबकुछ बताएंगे लेकिन उससे पहले आप हमारा चैनल जरूर सब्सक्राइब कर लें और वेल आइकन भी प्रेश करना न भूलें।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है और अब कुदरत भी उनपर तबाही बनकर टूटने को तैयार है। अधिकारियों ने पाकिस्तान के कराची में समुद्र तटों को बंद कर दिया है। साथ ही, बिपरजॉय तूफान को देखते हुए मछुआरों को वापस जाने का आदेश भी दे दिया है। बिपरजॉय तूफान जमकर कहर बरपा रहा है। चक्रवात ने रौद्र रूप ले लिया है। पाकिस्तान में समुद्री तटों पर बिपरजॉय तूफान की आहट के बाद से पाकिस्तान सरकार हरकत में आ गई है। चक्रवात को लेकर उसकी नींद उड़ गई है जिससे निपटने का जिम्मा अब सेना ने अपने हाथों में ले लिया है। पाकिस्तानी सेना ने तूफान को देखते हुए अहम बैठक बुलाई है।

चक्रवात बिपरजॉय को लेकर खौफ इस कदर बना हुआ है कि पाकिस्तान के तटीयों इलाकों में हलचल तेज हो गई है। बीच के पास बने रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है ताकि नुकसान से बचा जा सके। इसका नतीजा ये हुआ कि रेस्टोरेंट में काम कर रहे वेटर अब आर्थिक संकट मंडरा गया है। इस बीच, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है। तूफान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सिंध में इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई है। पाक में सेना की तैनाती की गई है और तटीय क्षेत्रों में रह रहे करीब 80 हजार लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है। 

बिपरजॉय के मंडराते खतरे को देखते हुए पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन अचानक तूफान ने अपना रास्ता बदला और वो गुजरात की ओर बढ़ने लगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि बिपरजॉय कराची में भारी तबाही लेकर आएगा। सरकारी आदेश में लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अब समुद्र तटों पर लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि बिपरजॉय तूफान अभी कराची से 410 किलोमीटर दूर है। इसके 15 जून को कराची के तटों से टकराने की उम्मीद है। यानी की कुल मिलाकर पाकिस्तान के लिए ये 72 घंटे काफी अहम हैं। 
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो