चीन में चल रहा लाशों का व्यापार! समझिए कैसे हो रहा है लाखों का मुनाफा

China News: चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. यहां पर शवों के साथ व्यापार हो रहा है. लाभ कमाने का लालच इतना बढ़ गया है कि शवों की चोरी तक की जा रही है. यहां ऐसे कई अधिकारी और प्रबंधन के लोग हैं, जिन्होंने अवैध शुल्क वसूल कर लाभ कमाया है. वहीं चीन के अनहुई, ग्वांगडोंग, जियांग्सू, जियांग्शी, जिलिन, लियाओनिंग, सिचुआन और युन्नान प्रांतों में अधिकारियों की जांच में अंतिम संस्कार पार्लरों और इसी तरह के निकायों के कर्मचारियों द्वारा उल्लंघन के कई आरोप लगाए गए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

China News: चीन हमेशा से ही अपनी अजीबो- गरीब हरकतों के लिए पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना रहता है.  ऐसे में अपनी तरक्की के गुणगान करने वाले इस देश से अब एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर मनुष्य के शवों के साथ व्यापार हो रहा है. लाभ कमाने का लालच इतना बढ़ गया है कि शवों की चोरी तक की जा रही है. 

चीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यहां ऐसे कई अधिकारी और प्रबंधन के लोग हैं, जिन्होंने अवैध शुल्क वसूल कर लाभ कमाया है. वहीं इस कड़ी में पिछले हफ्ते भी एक चीनी कंपनी का नाम हजारों लाशों की चोरी में सामने आया था. 

चीन के इन प्रांतों में तेजी से बढ़ रहा शवों का व्यापार 

चीनी मीडिया चाइना डेली के अनुसार, अनहुई, ग्वांगडोंग, जियांग्सू, जियांग्शी, जिलिन, लियाओनिंग, सिचुआन और युन्नान प्रांतों में अधिकारियों की जांच में अंतिम संस्कार पार्लरों और इसी तरह के निकायों के कर्मचारियों द्वारा उल्लंघन के कई आरोप लगाए गए हैं. इसमें आगे कहा गया है कि साल की शुरुआत में जांच शुरू होने के बाद से दर्जनों मामले सामने आए हैं और जिन लोगों को निशाना बनाया गया उनमें से कई के पास उद्योग(इंडस्ट्री) का अच्छा खासा अनुभव है.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2012 में सत्ता की कुर्सी पर बैठे थे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में कई उद्योगों में भ्रष्टाचार पर चौतरफा एक्शन लिया था. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि अनहुई, लियाओनिंग और जिलिन में भ्रष्टाचार अभियानों ने अवैध शुल्क वसूलने वाले अंतिम संस्कार पार्लरों के साथ-साथ कब्रिस्तानों के अवैध निर्माण और संचालन और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार को सामने लाने का काम किया. 

 4000 शवों की हो चुकी है चोरी 

चीन में अधिकारी श्मशान घाटों और लैब से कथित तौर पर 4,000 से अधिक शवों को चुराने के एक गिरोह की तलाश कर रहे हैं, ताकि उनकी हड्डियों का उपयोग डेंटल ग्राफ्ट के लिए किया जा सके. एलोजेनिक ग्राफ्ट का उपयोग तब किया जाता है जब मरीजों के पास ग्राफ्ट के लिए पर्याप्त घनत्व नहीं होता है. हालांकि, ऐसी हड्डियां आमतौर पर हिप रिप्लेसमेंट जैसे ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की सहमति से ली जाती हैं.

बीजिंग की एक लॉ फर्म के अध्यक्ष के अनुसार, उत्तरी प्रांत शांक्सी की राजधानी ताईयुआन की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच चीनी मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि गिरोह चोरी कर रहा था और लाभ के लिए लाशों को दोबारा बेच रहा था.

मामले में 70 लोग गिरफ्तार 

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार,  इस मामले में अब तक  70 से ज्यादा लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. आरोप है कि श्मशान घाट के कर्मचारी गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहे थे. उन पर हड्डियों को टुकड़े-टुकड़े करने के बाद बेचने का संदेह है.

calender
14 August 2024, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो