यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट के लैंडिंग गियर बॉक्स में मिला शव, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
अमेरिका के हवाई अड्डे पर लैंडिंग गियर के कंपार्टमेंट बॉक्स में एक व्यक्ति का शव मिला है. जानकारी सामने आने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया. माउई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अमेरिका के हवाई अड्डे पर यूनाइडेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर के व्हील वेल में व्यक्ति का शव मिला है. इसके बाद एयरलाइन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट अधिकारी पता लगा रहे हैं कि शव व्हील वेल में कैसे और कहां से आया है. उनके मुताबिक, विमान के बाहर से ही व्यक्ति लैंडिंग गियर के व्हील वेल तक पहुंच सकता है. विमान के अंदर से यहां तक जाने का रास्ता नहीं है.
व्यक्ति व्हील वेल तक कैसे पहुंचा?
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि मंगलवार को माउई के काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, यूनाइटेड विमान के मुख्य लैंडिंग गियर में से एक के व्हील वेल में एक शव पाया गया. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह जांच में पुलिस अधिकारियों अधिकारियों के साथ काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति व्हील वेल तक कैसे पहुंचा। उन्होंने कहा कि व्हील वेल तक केवल विमान के बाहर से ही पहुंचा जा सकता था.
लैंडिंग गियर के बॉक्स में जीवित रहना मुश्किल
बताया जा रहा है कि शव शिकागो के ओ' हारे हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले बोइंग 787-10 विमान में मिला है. शव लैंडिंग गियर के बॉक्स में मिला है, जब यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 202 शिकागो के ओ'हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, माउई पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
फेडरल एविएशन एडमिनिश्ट्रेशन (FAA) ने पहले ही कहा था कि व्हील स्टोरेज कंपार्टमेंट में कम ऑस्सीजन का स्तर और उड़ानों के क्रूजिंग ऊंचाई पर जाने के बाद तापमान में वृद्धि के बाद लैंडिंग गियर में फंसे व्यक्ति का जीवित रहना मुश्किल है.ऐसा पहली बार नहीं है कि लैंडिंग गियर के व्हील वेल में व्यक्ति का शव मिला है. इससे पहले भी लैंडिंग गियर के कंपार्टमेंट में अवैध रूप से ट्रैवल करने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है.