घर के 6 फीट नीचे से मिला चार महीने पहले लापता हुए एक्टर का शव

ब्राजील का एक एक्टर जो टीवी सीरियल्स में काम करता था एक दिन वो अचानक से गायब हो जाता है और फिर चार महीने बाद पुलिस की तफतीश में एक अन्जान घर से उसकी लाश मिलती है।

हाइलाइट

  • घर के 6 फीट नीचे से मिला चार महीने पहले लापता हुए एक्टर का शव

ब्राजील का एक एक्टर जो टीवी सीरियल्स में काम करता था एक दिन वो अचानक से गायब हो जाता है और फिर चार महीने बाद पुलिस की तफतीश में एक अन्जान घर से उसकी लाश मिलती है। लाश इस तरीके से दफ्न की गई थी की उसका अन्दाजा लगा पाना भी बहुत मुश्किल था। एक्टर के शव को लकड़ी के एक बक्शे में रखकर जमीन में 6 फीट नीचे दफनाया गया और फिर उसके ऊपर कंक्रीट की फर्श बना दी गई। ये हैरान करने वाला मामला है ब्राजील के एक्टर जेफर्सन मचाडो का जिन्हें रहस्यमय तरीके से मार दिया गया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकती है।

जानिए पूरा मामला 

कई टीवी शोज में बतौर एक्टर काम करने वाले ब्राज़ील के 44 वर्षीय जेफरसन मचाडो अपने घर से लापता हो गए थे। लापता होने की घटना इसी साल जनवरी की है जब वे अपने घर रियो डी जिया जनेरियो में थे। मई के अंत में उनका शव उनके पड़ोसी के घर के कम्पाउंड से मिलता है जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल जाती है। जेफरसन पत्रकारिता और सिनेमा के विद्यार्थी रहे हैं और इसी क्षेत्र में स्नातक किया था।


पुलिस ने वीडीयो जारी कर दिखाया क्रूरता का मंज़र 

पुलिस ने एक वीडियो रिलीज किया जिसमे उन्होंने दिखाया कि कैसे कम्पाउंड की जमीन खोदकर जेफरसन के शव को बाहर निकाला गया। सबसे पहले कंक्रीट की फर्श को तोड़ा गया फिर खुदाई हुई और उसके बाद छह फ़ीट नीचे लकड़ी का बक्सा मिला जिसमें जेफरसन की लाश मिली। लाश सड़ चुकी थी जिसके चलते आसानी से उसकी पहचान करना भी मुश्किल था। बाद में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अवशेषों के जरिए शव की पहचान की। जेफरसन के परिवार के वकील जाइरो के अनुसार जेफरसन के हाथ बंधे हुए थे और उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी क्योंकि उनके गले में एक धातु का तार लिपटा हुआ था। वकील ने बताया की अभी आगे की जांच होना बाकी है लेकिन शव सड़ने से उत्पन्न होने वाली दुर्गंध को रोकने के लिए जेफरसन के शरीर पर कोई तरल पदार्थ भी डाला गया था।


घर में रहता था किराएदार, अब फरार 

रिपोर्ट्स की मानें तो जिस घर से जेफरसन का शव मिला है उस घर को काफी समय पहले मकान मालिक ने एक किरायेदार को दिया था। लेकिन अब वो किरायेदार लापता है मकान मालिक के मुताबिक जेफरसन और किरायेदार एक दूसरे को जानते थे और उनके बीच बात चीत भी हुआ करती थी पुलिस को अब उस किरायेदार की तलाश है।
 

calender
05 June 2023, 05:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो