'प्रिय पति' आप मित्रों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक देती हूं- दुबई की राजकुमारी शेखा महरा

राजकुमारी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि "सिर्फ हम दोनों" शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि वह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं, जो वर्तमान समय में दुबई के शासक हैं और उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत भी हैं. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

दुबई की राजकुमारी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम ने अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को इंस्टाग्राम पर तत्काल तलाक दे दिया. ये सुनने में बेहद दिलचस्प है, दंपति ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के दो महीने बाद ही इस घटना को अंजाम दिया है.

बता दें कि राजकुमारी ने 16 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में तलाक की घोषणा करते हुए अपने पति पर बेवफाई का आरोप भी लगाया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि "प्रिय पति, चूंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखें. आपकी पूर्व पत्नी"

इस्लामी कानून में तत्काल तलाक की प्रथा

आपको बता दें कि इस्लामी कानून में तत्काल तलाक की प्रथा को "तलाक-ए-बिद्दत" करके संबोधित किया जाता है. जिसमें पति एक बार में तीन बार "तलाक" बोलकर विवाह जैसे पवित्र रिश्ते को तुरंत खत्म कर देता है. नियमों के मुताबिक इस्लामी कानून की कई व्याख्याओं में केवल पुरुष ही तलाक़ का उच्चारण कर सकते थे. मगर महिलाओं के पास "खुला" नामक एक अलग प्रक्रिया के तहत तलाक़ लेने का विकल्प होता है. जहाँ वह अपने पति या न्यायालय से तलाक़ का अनुरोध करती हैं. 

वहीं कुछ नियम ऐसे भी हैं जो उन्हें तलाक़ का उच्चारण करने का अधिकार देता है. राजकुमारी के किए पोस्ट के ऊपर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं. इंटरनेट पर कई जगह ये देखा जा रहा है कि उनके अकाउंट पर अब उनके पति के साथ तस्वीरें नहीं हैं. इतना ही नहीं दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. जानकारी दें कि शेखा महरा ने मई 2023 में उद्योगपति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम संग शादी की थी. एक साल बाद उन्होंने बेटी के जन्म दिया. जून के महीने में शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर एक अजीब पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिख रही थीं.  

calender
17 July 2024, 08:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो