Morocco Earthquake: शुक्रवार देर रात मोरक्को में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे देश का अधिकांश हिस्सा प्रभावित हुआ है. अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी. इसमें उत्तर में रबात शहर से लेकर दक्षिण तक हलचल मच गई है. भूकंप में 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. हालांकि मौत के आंकड़ो की सही जानकारी नहीं मिल पाई है.
मोरक्को में आए भूकंप में मरने वालों की तादाद बढ़कर अब दो हजार के पार पहुंच गई है. भूकंप से इमारतों को भी बहुत नुकसान हुआ है. इसके साथ ही भारत मिस्र और लेबनान समेत कई देशों ने मोरक्को की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. भूकंप शुक्रवार की रात 11 बजकर 11 मिनट पर आया. इससे जान-माल को बहुत नुकसान पहुंचा है.
भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता 6.8 थी, यानि इसे इसको विनाश करने वाले भूकंप की श्रेणी में रखा गया है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, 'इस इलाके में इस तरह के भूकंप असामान्य हैं, लेकिन अप्रत्याशित नहीं हैं. इसमें कहा गया है कि '1900 के बाद से इस इलाके में 5 या उससे अधिक तीव्रता वाले नौ भूकंप आए हैं, लेकिन उनमें से किसी की भी तीव्रता 6 से अधिक नहीं थी.'
यह भूकंप 1960 के बाद से मोरक्को का सबसे घातक भूकंप है जब भूकंप में 12,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
सबसे ज्यादा नुकसान कहां हुआ है?
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, माराकेच और आसपास के इलाकों में 300,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. कई ऐतिहासिक जगह तबाह हो गई हैं, लेकिन सबसे अधिक प्रभावित इलाका एटलस पर्वत के पास हैं. पहाड़ों की तलहटी में कुछ शहर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, असनी गांव के एक क्षेत्र के लगभग सभी घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके साथ ही अल हौज़ प्रांत में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और दक्षिण-पश्चिमी मोरक्को के तरौदंत शहर में लगभग 200 लोग मारे गए हैं. First Updated : Sunday, 10 September 2023