कैलिफोर्निया में आग से तबाही, 2 लाख लोग घर छोड़ने को मजबूर, सामने आई भयानक मंजर की तस्वीरें
California News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग ने तांडव मचा रखा है. आग का विकराल रूप ने पूरे इलाके में भयानक तबाही मचा रही है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी यह आग अब तक 28 हजार एकड़ इलाके को जला चुकी है. वहीं 2 लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया है.
California News: कैलिफोर्निया में भयंकर आग ने तबाही मचा रखी है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अब तक 28,000 एकड़ क्षेत्र को जलाकर राख कर चुकी है. वहीं 2 लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया है. इस भीषण आग के कारण हॉलीवुड हिल्स और कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियो भी आग की चपेट में आ गए हैं. आग की लपटों के कारण पेरिस हिल्टन जैसे हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं.
लॉस एंजिल्स क्षेत्र में भीषण जंगल की आग ने कम से कम 10 लोगों की जान ले ली है और लगभग 180,000 लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, पैलिसेड्स की आग ने 19,900 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है और अनुमानतः 5,000 इमारतों को नष्ट कर दिया है.
The homes of Hollywood elites are once again in jeopardy as a wildfire in Pacific Palisades, California, has prompted an evacuation order.
— Kash Pramod Patel FBI Director ( Parody ) 🇺🇲 (@KashpatelCIA) January 8, 2025
The wildfire is rapidly spreading.#PalisadesFire #Palisades pic.twitter.com/iXJfUuuu5S
हॉलीवुड सितारों का जलकर हुआ खाक
हॉलीवुड के बड़े सितारों को भी इस आग का शिकार होना पड़ा है. लॉस एंजिल्स के पॉश पैलिसेडेस इलाके में पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, एश्टन कुचर और मैंडी मूर जैसे सितारों के घर जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. पेरिस हिल्टन का 72 करोड़ रुपये की कीमत वाला घर भी आग की चपेट में आकर खाक हो गया. कई सेलेब्रिटीज को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.इसके अलावा, आग की लपटों ने हॉलीवुड की पहाड़ी पर स्थित 'हॉलीवुड बोर्ड' तक पहुंचने का खतरा पैदा कर दिया है.
57 अरब डॉलर का हुआ नुकसान
कैलिफोर्निया में आग की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जिससे 60,000 इमारतों को खतरा है. फायरफाइटर्स आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग लगातार फैल रही है. अभी तक कुछ इलाकों में आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कई जगहों पर स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस आग के कारण करीब 57 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान है.