California News: कैलिफोर्निया में भयंकर आग ने तबाही मचा रखी है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अब तक 28,000 एकड़ क्षेत्र को जलाकर राख कर चुकी है. वहीं 2 लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया है. इस भीषण आग के कारण हॉलीवुड हिल्स और कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियो भी आग की चपेट में आ गए हैं. आग की लपटों के कारण पेरिस हिल्टन जैसे हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं.
लॉस एंजिल्स क्षेत्र में भीषण जंगल की आग ने कम से कम 10 लोगों की जान ले ली है और लगभग 180,000 लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, पैलिसेड्स की आग ने 19,900 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है और अनुमानतः 5,000 इमारतों को नष्ट कर दिया है.
हॉलीवुड के बड़े सितारों को भी इस आग का शिकार होना पड़ा है. लॉस एंजिल्स के पॉश पैलिसेडेस इलाके में पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, एश्टन कुचर और मैंडी मूर जैसे सितारों के घर जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. पेरिस हिल्टन का 72 करोड़ रुपये की कीमत वाला घर भी आग की चपेट में आकर खाक हो गया. कई सेलेब्रिटीज को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.इसके अलावा, आग की लपटों ने हॉलीवुड की पहाड़ी पर स्थित 'हॉलीवुड बोर्ड' तक पहुंचने का खतरा पैदा कर दिया है.
कैलिफोर्निया में आग की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जिससे 60,000 इमारतों को खतरा है. फायरफाइटर्स आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग लगातार फैल रही है. अभी तक कुछ इलाकों में आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कई जगहों पर स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस आग के कारण करीब 57 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान है. First Updated : Friday, 10 January 2025