तानाशाह किम जोंग उन ने दे दिए ज्यादा से ज्यादा सुसाइड ड्रोन बनाने के आदेश, जानें क्या है वजह

North Korea News:उत्तर कोरिया अब आत्मघाती हमला करने वाले ड्रोनों का निर्माण करने जा रहा है. ये ड्रोन जमीन और समुद्र दोनों जगह पर हमला करने में सक्षम होंगे.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

North Korea News: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आत्मघाती हमले करने वाले ड्रोनों का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने का आदेश दिया है. यह जानकारी शुक्रवार को सरकारी मीडिया द्वारा दी गई. इससे एक दिन पहले किम ने इन ड्रोन हथियारों का परीक्षण देखा था.

किम ने ड्रोनों के उत्पादन पर जोर दिया

किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के मानवरहित हवाई प्रौद्योगिकी परिसर (UATC) में बनाए गए ड्रोनों का परीक्षण देखा. ये ड्रोन जमीन और समुद्र में स्थित लक्ष्यों पर हमला करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. सरकारी मीडिया के मुताबिक, किम ने आत्मघाती हमलावर ड्रोनों के उत्पादन को तेज करने की आवश्यकता जताई है. आत्मघाती ड्रोन ऐसे ड्रोनों होते हैं जो विस्फोटक लेकर दुश्मन के लक्ष्यों पर गिराए जाते हैं, और ये लगभग मिसाइल की तरह काम करते हैं. 

अगस्त में हुआ था आत्मघाती ड्रोन का अनावरण

प्योंगयांग में अगस्त में उत्तर कोरिया ने पहली बार अपने आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन किया था. विशेषज्ञों का कहना है कि रूस के साथ बढ़ते रिश्तों के कारण अब उत्तर कोरिया इस तकनीक का इस्तेमाल करना चाहता है. 

परीक्षण में ड्रोनों ने सफल हमला किया

गुरुवार को हुए परीक्षण में, ड्रोनों ने अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर उड़ान भरते हुए सटीक हमले किए. सरकारी मीडिया ने बताया कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल जमीन और समुद्र में दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले के लिए किया जाएगा.

रूस से मिली तकनीक

विशेषज्ञों का मानना है कि इन ड्रोन तकनीकों का समानता इजरायल और रूस के निर्मित ड्रोन से है, जैसे 'हारोप' और 'लैंसेट-3'. उत्तर कोरिया ने ये तकनीक रूस से प्राप्त की होगी.

calender
15 November 2024, 09:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो