score Card

यूक्रेन में रूसी हमले रुके या नहीं? EU ने पुतिन से 'ईस्टर युद्धविराम' का मांगा सबूत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित 30 घंटे के ईस्टर युद्धविराम को लेकर यूरोपीय संघ (EU) ने संदेह जताया है और इससे जुड़े ठोस सबूत मांगे हैं. उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जलेंस्की ने बताया कि रूस के कुर्स्क और बेलगोरोद क्षेत्रों में अब भी लड़ाई जारी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

EU on Easter truce: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में 30 घंटे के ईस्टर युद्धविराम की घोषणा के बाद यूरोपीय संघ (EU) ने सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया दी है. ईयू ने कहा कि यदि रूस वास्तव में युद्ध समाप्त करना चाहता है, तो वह तुरंत ऐसा कर सकता है. लेकिन इतिहास गवाह है कि रूस एक आक्रामक देश रहा है, इसलिए किसी भी युद्धविराम की घोषणा से पहले ईयू ठोस सबूत देखना चाहता है.

इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जलेंस्की ने साफ कहा कि रूस की ओर से युद्धविराम की घोषणा के बावजूद देश की सीमावर्ती क्षेत्रों में संघर्ष जारी है. उन्होंने कुर्स्क और बेलगोरोद क्षेत्रों में रूसी हमलों की जानकारी दी और बताया कि वहां अभी भी गोलाबारी हो रही है.

ईयू ने पुतिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर जताई शंका

यूरोपीय आयोग की विदेश मामलों और सुरक्षा मामलों की प्रवक्ता अनीता हिपर ने कहा, "रूस एक आक्रामक देश रहा है, इसलिए हम पहले किसी भी हमले के रुकने और स्थायी युद्धविराम के स्पष्ट प्रमाण देखना चाहते हैं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि यूक्रेन ने एक महीने से अधिक पहले बिना शर्त युद्धविराम को स्वीकार कर लिया था, लेकिन रूस की तरफ से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.

"रूस अभी भी युद्ध रोक सकता है" - ईयू

ईयू का कहना है कि यदि रूस वास्तव में शांति चाहता है, तो वह युद्ध को तुरंत रोक सकता है.
"रूस इस युद्ध को किसी भी समय रोक सकता है अगर वह वास्तव में चाहता है... हम यूक्रेन का समर्थन लंबे समय तक, न्यायपूर्ण और व्यापक शांति के लिए करते रहेंगे," अनीता हिपर ने कहा.

जलेंस्की का दावा रूस अभी भी कर रहा हमला

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शनिवार शाम से रविवार मध्यरात्रि तक 30 घंटे के लिए युद्धविराम की घोषणा की थी, लेकिन ज़ेलेंस्की के अनुसार, जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा, "कुर्स्क और बेलगोरोद क्षेत्रों में पुतिन के ईस्टर बयानों का कोई असर नहीं पड़ा है. वहां लड़ाई जारी है, रूसी हमले अब भी हो रहे हैं." जलेंस्की ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि यूक्रेन अब भी रूसी गोलाबारी का सामना कर रहा है, जिससे साफ होता है कि युद्धविराम सिर्फ एक राजनीतिक नाटक हो सकता है.

calender
20 April 2025, 09:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag