पाकिस्तान की घिनौनी हरकत! चीनी एजेंसियों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ रच रहा ये साजिश

Pakistan के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हजीरा और काली घाटी में प्रशिक्षण देने के बाद लगभग 20 आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के कोटली बाग मुजफ्फराबाद भिम्बर इलाके में भेजा गया है और उन्हें हथियार चलाने का नक्शा, पढ़ने की तकनीक, जीपीएस डेटा विश्लेषण, प्राथमिक चिकित्सा और जंगल युद्ध का प्रशिक्षण भी दिया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Pakistan अपने नापाक इरादों से कभी बाज नहीं आता. ताजा खबर से पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़ा हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी अब चीनी खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में अहम बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, जैसे सुरंगों, पुलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. 

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हजीरा और काली घाटी में प्रशिक्षण के बाद करीब 20 आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के कोटली, बाग, मुजफ्फराबाद और भिम्बर इलाकों में भेजा गया है. इन आतंकवादियों को हथियार चलाने, जीपीएस डेटा का विश्लेषण, प्राथमिक चिकित्सा, और जंगल में लड़ाई की ट्रेनिंग दी गई. यह सब पाकिस्तानी सेना के एसएसजी कमांडो और आईएसआई की उपस्थिति में हुआ है. 

क्या है पूरा मामला?

इस बार पाकिस्तान ने आतंकवादियों को लॉन्चिंग कमांडर की दिशा में भेजने की योजना बनाई है. खबर के मुताबिक, 4-5 लश्कर आतंकवादियों को लॉन्चिंग कमांडर मुश्ताक अहमद के निर्देश में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के डोडिया इलाके में भेजा गया है. इसके अलावा, अन्य आतंकवादियों को अबू हमजा, अबू मोसैब और कारी सैफुल्लाह के साथ चकोटी क्षेत्र में भेजा गया है.

पाकिस्तान की घुसपैठ की योजना

मौसम में बदलाव के कारण पाकिस्तान, आईएसआई और पाकिस्तानी सेना का मुख्य ध्यान जम्मू क्षेत्र पर है. पाकिस्तान को लगता है कि बर्फबारी के शुरू होने से पहले यह आखिरी मौका है जब वे और आतंकियों को भारत में घुसपैठ करा सकते हैं. 

लश्कर आतंकी अबू हमजा कौन है?

अबू हमजा लश्कर का एक प्रमुख कमांडर है और पाकिस्तानी सेना के एसएसजी और अन्य गुर्गों के साथ आतंकियों को लॉन्च करने में मदद करता है. वह एलओसी पर ढेरी इलाके से लेकर पीओजेके के लंजोत इलाके तक आतंकवादियों की रेकी करता रहता है. 

भारत के खिलाफ रच रहा ये साजिश

इसके अलावा, एक अन्य पाकिस्तानी हैंडलर, जिसका कोड नाम अबू मोहम्मद है, वह नौ आतंकवादियों का लॉन्चिंग कमांडर भी है और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के नाली इलाके में सक्रिय रूप से दिखाई देता है. वह पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशें जारी

पाकिस्तानी सेना और आतंकवादी लगातार ड्रोन के जरिए भारत के जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने उल्लू. पोस्ट एरिया से लेकर निकियाल, कोटली, मुजफ्फराबाद और रावलकोट तक आतंकवादियों की तैनाती की है ताकि किसी भी मौके पर घुसपैठ की जा सके. पाकिस्तान की ये हरकतें लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं और यह साफ है कि उसकी नीयत में कोई बदलाव नहीं आया है.

calender
12 November 2024, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो