Viral video: कुत्ते, घोड़े और हिरण...कैलिफोर्निया की आग में इंसान ही नहीं जानवरों भी बेहाल

कैलिफोर्निया में आग की वजह से न सिर्फ लोग प्रभावित हुए हैं. बल्कि जानवर भी जान बचाते नजर आए हैं. आग के दौरान एक छोटा सा हिरण अपनी जान बचाते हुए भाग रहा है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस छोटे से हिरण का वीडियो.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कैलिफोर्निया में आग की वजह से लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हुए है, जिनमें अमेरिकी फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल हैं. क्योंकि आग ने हॉलिवुड हिल्स को भी अपने चपेट में ले लिया है. इस आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.

आग की इस आपदा ने न सिर्फ इंसानों को, बल्कि जानवरों को भी प्रभावित किया है. कई कुत्ते, घोड़े, बकरियां, बकरियां और अन्य जानवरों को उनके मालिकों के साथ शरण दी गई है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पसादेना ह्यूमेन  में एक पिटबुल मिक्स कुत्ता बुरी हालत में पहुंचा, उसके पंजे जल चुके थे और उसकी सांसें धुएं से घुट रही थीं. यह कुत्ता अल्टाडेना में आग से जलते मलबे में पाया गया था. एक शख्स ने उसे कंबल में लपेटकर शेल्टर पहुंचाया. कुत्ते का नाम कनेला बताया जा रहा है. कनेला की हालत अब भी कमजोर थी, लेकिन उसे इलाज मिल रहा है. यह कुत्ता उन 400 से ज्यादा जानवरों में से एक है, जो पिछले सप्ताह से जारी कैलिफोर्निया की आग के दौरान पसादेना शेल्टर में आए हैं.

सोशल मीडिया पर इस आग की कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वह इस बात की गवाही हैं कि आग कितनी भयानक है. इसी बीच लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के दौरान एक छोटा सा हिरण अपनी जान बचाते हुए भाग रहा है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस छोटे से हिरण का वीडियो. 

जगंल में लगी आग तो जान बचाने के लिए भागा छोटा हिरण

कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में लगी आग अब भीषण रूप ले चुकी है. इस वजह से कई जानवर अपनी जान बचाने के लिए शहरों की ओर दौड़ने लगे हैं. इसी बीच एक हिरण का छोटा सा बच्चा भी जंगल की आग से बचकर अपनी जान बचाते हुए सड़क पर दौड़ता दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है हिरण का बच्चा आग से बचने के लिए लगातार दौड़े जा रहा है. उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा कहां जाना है. लेकिन वह बस दौड़े जा रहा है. कई लोग इस वीडियो को देखकर काफी भावुक भी हो गए हैं. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो. 

लोग कर रहे कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @JWheelertv अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसक कैप्शन में लिखा है, 'दुखद 10 हजार एकड़ जंगल में आग लगने की वजह से @NBCLA के फुटेज में एक हिरण को अल्टाडेना से भागते हुए दिखाया गया है.' इस वीडियो को अब इसे 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दिल दहला देने वाला?? आप जानते हैं कि कितने बेघर लोग हैं जो अपनी जान गँवा सकते हैं.' एक और यूजर ने भावुक कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे रोना आ रहा है प्लीज कोई उस बचा ले.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है 'क्या किसी ने उसे बचाया और उसकी मदद की? ऐसा लगता है कि वह अपने परिवार से अलग हो गई है.'

calender
12 January 2025, 10:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो