रूस-यूक्रेन सीजफायर पर कल ट्रंप और पुतिन की होगी बात, मॉस्को ने रख दी है बड़ी शर्त

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अब युद्धविराम का समय आ गया है. सीजफायर को लेकर कल डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच चर्चा होनी है. इसके पहले व्लादिमीर पुतिन ने बड़ी शर्तें रख दी है. उन्होंने 'Ironclad guarantee' की बात कही है.

Russia-Ukraine Ceasefire: अमेरिका ने रूस-यूक्रेन के बीच 30 दिनों के सीजफायर की बात कही है, जिस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सहमति जताई है. मॉस्को ने भी इस प्रस्ताव को "सैद्धांतिक रूप से" स्वीकार किया, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले कुछ ठोस गारंटी की मांग की है. पुतिन की शर्तों में एक प्रमुख मांग यह है कि यूक्रेन को नाटो (NATO) का सदस्य नहीं बनाया जाएगा और कीव तटस्थ देश के रूप में बना रहेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह मंगलवार को पुतिन से युद्ध समाप्ति और सीजफायर पर चर्चा करने के लिए बातचीत करेंगे. ट्रंप का कहना था कि वे इस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक अच्छा मौका देख रहे हैं. उनका मानना है कि इस मुद्दे पर पुतिन से बातचीत से कुछ सकारात्मक परिणाम निकल सकते हैं. 

पुतिन ने क्या रखी है शर्त?

रूसी उप विदेश मंत्री अलेक्जेंडर ग्रुश्को ने कहा कि रूस इस युद्ध विराम के लिए सुरक्षा गारंटी चाहता है, जिसे उन्होंने "Ironclad guarantee" के रूप में संदर्भित किया. उनके अनुसार, इन गारंटियों का हिस्सा यह होगा कि यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं बनेगा और नाटो देशों को यूक्रेनी क्षेत्र में किसी भी सैन्य बल को तैनात करने से रोकने के लिए एक ठोस समझौता किया जाएगा. 

पिछले हफ्ते, पुतिन ने अमेरिकी शांति प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे इस संघर्ष को शांति के रास्ते पर समाप्त करने का समर्थन करते हैं, लेकिन इसके लिए कई बुनियादी मुद्दों पर बातचीत की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अमेरिकी सहयोगियों से बातचीत की आवश्यकता है. 

अभी तक युद्धविराम पर क्या-क्या हुआ?

14 मार्च को, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने पुतिन से एक सार्थक चर्चा की और इस बात की उम्मीद जताई कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है. पुतिन ने भी ट्रम्प के माध्यम से एक संदेश भेजा था जिसमें उन्होंने युद्ध विराम के लिए आशा जताई, हालांकि उन्होंने इस पर शर्तें भी रखी थीं. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इस युद्ध के जल्द समाप्त होने की उम्मीद जताई, लेकिन उन्होंने पुतिन पर आरोप लगाया कि वे प्रक्रिया में देरी करने के लिए शर्तें लगा रहे हैं. उनका कहना था कि पुतिन सीधे तौर पर ट्रम्प से यह नहीं कह सकते कि वे युद्ध जारी रखना चाहते हैं, इसलिए वे युद्ध विराम को शर्तों के साथ जोड़ रहे हैं, जिससे यह या तो विफल हो जाए या बहुत देर तक खिंच जाए.

calender
17 March 2025, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो