भारत के दुश्मनों सबक सिखाएंगे सिखाएंगे ट्रंप, राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही करेंगे ये काम

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद वह इन देशों से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम होगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जब वह 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, तो उनका पहला कदम इन देशों से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने का आदेश देना होगा.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर ट्वीट करते हुए बताया कि शपथ लेने के बाद उनका पहला कदम चीन और कनाडा से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने का आदेश देना होगा. ट्रंप ने कहा कि चीन से आने वाले सामानों पर 10% और कनाडा तथा मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाए जाएंगे.

ड्रग्स और अपराध के कारण लिया फैसला

ट्रंप ने कहा कि चीन से आने वाले ड्रग्स, खासकर फेंटेनल के बारे में उन्होंने कई बार चर्चा की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. इसके अलावा, मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों से अमेरिका में अपराध और ड्रग्स का स्तर बढ़ गया है, जिससे उन्होंने 25% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है. यह कदम अमेरिका के व्यापार नीति में बड़ा बदलाव ला सकता है और इन देशों से होने वाले व्यापार को प्रभावित कर सकता है.

चीन पर ड्रग्स और अपराध का आरोप

ट्रंप ने चीन पर भी आरोप लगाया कि चीन के साथ उनकी कई बार बातचीत हुई है, लेकिन उन्होंने ड्रग डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की. ट्रंप के अनुसार, चीन से आने वाली दवाइयों, खासकर फेंटेनल, की वजह से अमेरिका में ड्रग्स की समस्या बढ़ी है. इसके मद्देनजर, उन्होंने चीन से आने वाले सामानों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की योजना बनाई है.

अमेरिका के अंदर ऊर्जा संकट पर भी ध्यान

चुनाव जीतने से पहले ट्रंप ने अमेरिका में ऊर्जा और बिजली की क्षमता को दोगुना करने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि वह 12 महीने के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमतों में आधी कटौती करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम इन देशों से व्यापार को प्रभावित कर सकता है और अमेरिकी व्यापार नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है.

calender
26 November 2024, 09:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो