चुनाव से पहले McDonald's में कुक बने डोनाल्ड ट्रंप, लोगों को परोसे फ्राइज, कमला हैरिस पर कसा तंज
Donald Trump: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसमें यह तय होगा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापसी करेंगे या कमला हैरिस अगली राष्ट्रपति बनेंगी. चुनाव से पहले सियासत काफी गरम हो गई है. वहीं, अब इसमें 15 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. दोनों पार्टियां जोर-शोर से लगीं हुई हैं.
Donald Trump: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसमें यह तय होगा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापसी करेंगे या कमला हैरिस अगली राष्ट्रपति बनेंगी. चुनाव से पहले सियासत काफी गरम हो गई है. वहीं, अब इसमें 15 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. दोनों पार्टियां जोर-शोर से लगीं हुई हैं.
हाल ही में ट्रंप पेन्सिल्वेनिया के एक मैकडॉनल्ड्स में गए और वहां कुक बनकर काम किया. उन्होंने कमला हैरिस का मजाक उड़ाते हुए कहा, "मैंने मैकडॉनल्ड्स में कमला हैरिस से 15 मिनट ज्यादा काम किया." हैरिस ने पहले कहा था कि जब वह छात्र थीं, तो उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में काम किया था, और ट्रंप ने इसी पर कटाक्ष किया.
ट्रंप का दावा
ट्रंप ने पेन्सिल्वेनिया के फेस्टरविले-ट्रेवोस के मैकडॉनल्ड्स में जाकर कुक का uniform पहना और कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए फ्राइज बनाए. उन्होंने रेस्टोरेंट के ड्राइव-थ्रू में ग्राहकों को खाना भी परोसा.
दोनों नेताओं का दौरा
पिछले महीने, ट्रंप ने कहा था कि वह फ्राई कुक के रूप में काम करके देखना चाहते हैं कि यह कैसा होता है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले, दोनों उम्मीदवार पेन्सिल्वेनिया का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि यह राज्य जीतने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने अपने चुनावी अभियान में इस राज्य में करोड़ों डॉलर खर्च किए हैं.
चुनाव में कड़ी टक्कर
5 नवंबर के चुनाव से पहले, दोनों उम्मीदवार जोरदार प्रचार कर रहे हैं और प्रमुख राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.