'जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटूंगी', ट्रंप की एक्स वाइफ ने किया साथ निभाने का वादा

US President Election: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की पूर्व पत्नी मार्ला मेपल्स ने कानूनी परेशानियों के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि वो उनके पूर्व राष्ट्रपति के अभियान में मदद करना चाहती हैं. मेपल्स ने आठ साल में अपने पहले इंटव्यू द इवनिंग स्टैंडर्ड को बताया, “मैं तैयार हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं उपलब्ध हूं और मैं अब और पीछे नहीं बैठूंगी”.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

US President Election: डोनाल्ड ट्रम्प पर की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्रम्प पर कई कानूनी मुकदमें लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर ट्रंप का साथ देने के लिए उनकी पूर्व पत्नी मार्ला मेपल्स उनकी मदद करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने द इवनिंग स्टैंडर्ड को बात करते हुए बताया कि ट्रंप निर्दोश हैं. 

पूर्व पत्नी मार्ला मेपल्स ने कहा कि वो ट्रम्प की कानूनी परेशानियों ने उनका समर्थन करने और उनकी मदद करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं उपलब्ध हूं और मैं अब और पीछे नहीं बैठूंगी”.

बेटी के साथ रहती पहली पत्नी

साल 1993 में मेपल्स और ट्रम्प ने शादी की थी, लेकिन 1997 तक उनकी शादी टूट चुकी थी. मेपल्स ने 1999 में ट्रंप से तलाक ले लिया था. जिसमें उन्होंने 2 मिलियन डॉलर का समझौता किया. तलाक के बाद से ही ट्रंप की बेटी टिफ़नी ट्रंप मेपल्स के साथ रहती हैं. मेपल्स ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की कानूनी परेशानियों ने उनका समर्थन करने और उनकी मदद करने की उनकी इच्छा को प्रभावित नहीं किया है.

'नहीं मानती कि कोई अपराध हुआ है'

मार्ला मेपल्स से हाल ही में जीन ई. कैरोल मुकदमे के बारे में पूछे जाने पर  कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ट्रंप दोषी हैं. "मैं अपनी बेटी के पिता को इतनी अच्छी तरह जानती हूँ कि उन्हें कभी किसी दूसरे व्यक्ति पर दबाव नहीं डालना पड़ा. हमेशा महिलाओं ने ही उन पर दबाव डाला है," उन्होंने कहा. "मुझे नहीं लगता कि कोई अपराध हुआ है".

पैसे देने के मामले में दोषी

मेपल्स ने ट्रम्प को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में दोषी पाए जाने के बारे में भी बात की जिसमें  उन्होंने कहा कि "उन्हें ये छोटी-छोटी सेक्सी कहानियाँ पसंद हैं. हमारा देश विफल हो रहा है. हमारे शहर सुरक्षित नहीं हैं," उन्होंने कहा. "हम लोगों को फिर से सुरक्षित कैसे महसूस करा सकते हैं? ये इन मुकदमों से ज़्यादा जरूरी है जो आज हममें से किसी को भी प्रभावित नहीं कर रहे हैं."

calender
11 July 2024, 10:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो