चीन पर अमेरिका का सख्त वार: 245% तक पहुंचा टैरिफ, व्यापारिक तनाव और जवाबी कार्रवाई का बढ़ा खतरा

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है. इस बार अमेरिका ने चीन पर बड़ा आर्थिक हमला बोला है. डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैरिफ को सीधे 245% तक बढ़ा दिया है, जो पहले 145% था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में नई हलचल देखने को मिल रही है. अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 245% कर दिया है. पहले यह टैरिफ 145% था. यह फैसला तब आया जब चीन ने भी अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर 125% तक का जवाबी टैरिफ लगाया. वाइट हाउस ने मंगलवार देर रात इस फैसले की जानकारी दी.

इस कदम को अमेरिका की ओर से चीन पर कड़े रुख के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन और बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज हो सकती है. 

अमेरिका का चीन पर सख्त रुख

इस बीच अमेरिका का चीन पर रुख सख्त बना हुआ है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि चीन टैरिफ का जवाब टैरिफ से दे रहा है, जबकि उसे अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए. अमेरिका का तर्क है कि वह दूसरे देशों के सामान पर कम टैक्स लगाता है, जबकि उसके निर्यात पर चीन और भारत समेत कई देश भारी टैक्स वसूलते हैं.

ट्रंप प्रशासन ने ट्रेड डील को लेकर किया ये दावा

ट्रंप प्रशासन का दावा है कि दुनिया के करीब 75 देशों ने अमेरिका से ट्रेड डील के लिए संपर्क किया है, जो यह दिखाता है कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका की नीतियों को समर्थन मिल रहा है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, चीन का रुख अब भी अड़ियल बना हुआ है, इसी कारण अमेरिका ने कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है, ताकि बातचीत से समाधान निकाला जा सके.

बेसिक टैरिफ रहेगा लागू

इस दौरान केवल 10 प्रतिशत का बेसिक टैरिफ लागू रहेगा. भारत पर लगाए गए 26 प्रतिशत टैरिफ को भी फिलहाल होल्ड पर रखा गया है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया है. कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार में फिर से तेजी लौट आई है.

calender
16 April 2025, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag