Elon Musk Role in Trump Government: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दुनिया के सबसे रिच बिजिनेसमैन एलन मस्क ने इस बार डोनाल्ड ट्रंप का खुले तौर पर सपोर्ट किया. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने भी अपनी दोस्ती निभाई है और अमेरिकी सरकार में मस्क को बड़ी जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी को Department of Government Efficiency की जिम्मेदारी दी है. दोनों लोग मिलकर अब देश में नौकरशाही को खत्म करने का काम करने करेंगे. इसके साथ ही अमेरिका के नौकरशाहों पर अब एलन मस्क की गाज गिरने वाली है.
ट्रंप की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मस्क और विवेक रामस्वामी मिलकर बेहतरीन अमेरिकी प्रशासन के लिए काम करेंगे. इस दौरान अमेरिका में नौकरशाही को भी खत्म करने को कहा गया है. एलन मस्क और विवेक रामस्वामी के ऊपर फिजूलखर्जी में कटौती करने की भी जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान फेडरल एजेसिंयों को पुनर्गठित करने का रास्ता तैयार किया जाएगा.
दरअसल, अमेरिकी चुनाव से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार बनने के बाद एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी देने के संकेत दिए थे. ट्रंप की तरफ से जारी ताजा बयानों के मुताबिक, एलन मस्क और विवेक रामस्वामी दोनों मिलकर अमेरिका की बेहतरी के लिए काम करेंगे. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रामस्वामी को विदेश मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर महीने में ही नई आर्थिक योजना के हिस्से के तौर पर गवर्नमेंट एफिशिएंसी कमीशन गठित करने का प्रस्ताव रखा था. इस दौरान एलन मस्क ने कहा था कि यदि रिपब्लिकन पार्टी की सरकार बनती है तो वे इस विभाग को संभालने के लिए तैयार हैं. इस घोषणा के बाद विवेक रामस्वामी ने भी ट्वीट किया था. इस दौरान मस्क ने कहा कि 'यह सरकार में हलचल मचा देगा और जो लोग सरकार के फिजूलखर्ची में शामिल हैं, उनकी चिंताएं बढ़ने वाली हैं.' First Updated : Wednesday, 13 November 2024