Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि उनकी सरकार की असली ताकत इलॉन मस्क के हाथों में होगी, जबकि ट्रंप ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि मस्क कभी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते क्योंकि उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है. अमेरिकी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार का जन्म अमेरिका में होना चाहिए, न्यूनतम उम्र 35 वर्ष और 14 साल तक अमेरिका में निवास जरूरी है. ट्रंप सरकार ने मस्क को विवेक रामास्वामी के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी दी है, जिसका लक्ष्य 2026 तक सरकारी खर्चों में एक तिहाई कटौती करना है. पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद में अस्थाई फंडिंग बिल पास नहीं होने के कारण मस्क पर देश को बंधक बनाने के आरोप लगे, हालांकि बाद में यह बिल पास हो गया.