अगर ज्यादा दिक्कत है तो...टैरिफ से बचने के लिए ट्रंप का ट्रूडो को सुझाव, कहा-' कनाडा को अमेरिका में मिला दो'
Donald Trump offer to Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले शुक्रवार को फ्लोरिडा में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया. यह मुलाकात के दौरान ट्रंप ने ट्रूडो को एक ऑफर दिया जिसकी इंटरनट पर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि, ट्रंप का ये ऑफर मजाक था लेकिन फिलहाल इस पर चर्चा तेजी से हो रही है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
Donald Trump offer to Justin Trudeau: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच हाल ही में हुई मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा है. इस मुलाकात में ट्रंप ने एक ऐसा सुझाव दिया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ट्रंप ने ट्रूडो से कहा, "अगर कनाडा को 25 फीसदी टैरिफ से परेशानी हो रही है, तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दो.
ट्रंप और ट्रूडो की ये मुलाकात खास इसलिए थी क्योंकि ट्रंप ने कनाडा को 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, यदि कनाडा अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और नशीली दवाओं के प्रवाह को रोकने में असफल रहता है. यह धमकी कनाडा के लिए एक गंभीर संकेत थी, और इसके बाद ट्रूडो बिना किसी पूर्वनियोजित योजना के ट्रंप से मिलने पहुंचे.
ट्रंप ने ट्रूलो को दिया खुला ऑफर
आप अमेरिका के गवर्नर बन सकते हैं." यह बात ट्रंप ने मजाक में कही, लेकिन उनके इस बयान के गहरे मायने थे. ट्रंप का यह बयान कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आया. उन्होंने ट्रूडो को चेतावनी दी थी कि अगर कनाडा अमेरिका से व्यापार घाटे और सीमा पर अवैध प्रवासियों की समस्या को सुलझाता नहीं है, तो वह पद संभालने के पहले दिन से कनाडा की सभी वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देंगे.
मजाक में ट्रंप ने ट्रूडो से कही ये बात
ट्रूडो ने ट्रंप से कहा कि इस तरह के टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी, लेकिन ट्रंप ने इस पर कहा कि कनाडा तब तक जीवित नहीं रह सकता जब तक वह अमेरिका को 100 बिलियन डॉलर का नुकसान न पहुंचाए. इसके बाद ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर कनाडा इस स्थिति से बाहर नहीं निकल सकता, तो उसे अमेरिका का हिस्सा बन जाना चाहिए. हालांकि यह सब एक मजाक था, लेकिन ट्रंप की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही.