डोनाल्ड ट्रंप ने खुलेआम दी पनामा नहर पर कब्जे की धमकी, विवादित बयान से मचा हड़कंप
पनामा नहर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी सामने आई है. उन्होंने नहर पर अमेरिका के नियंत्रण की बात तक कह दी. ट्रंप ने कहा कि पनामा मनमाने तरीके से काम कर रहा है और इस नहर के प्रशासन पर चीन का प्रभाव देखा जा रहा है. अब ट्रंप की बातों का पनामा के राष्ट्रपति ने भी जवाब दे दिया है.
Panama Canal: राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को 'महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति' करार देते हुए इसे अमेरिकी नियंत्रण में वापस लेने की घोषणा की है. ट्रम्प ने पनामा के अधिकारियों को 'तदनुसार मार्गदर्शन' की चेतावनी देते हुए, नहर के वर्तमान प्रबंधन और शुल्क संरचना पर सवाल उठाए. बता दें कि ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर द्वारा 1977 में हस्ताक्षरित समझौते के तहत नहर को पनामा को सौंपने को 'मूर्खतापूर्ण' फैसला बताया. उन्होंने कहा, ''हम पनामा नहर में ठगे जा रहे हैं.'' ट्रम्प ने नहर का उपयोग करने वाले शिपर्स पर लगाए गए शुल्क को भी 'बेवकूफी भरा' बताया.
“The Panama Canal is considered a VITAL National Asset for the United States, due to its critical role to America’s Economy and National Security.
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) December 22, 2024
If the principles, both moral and legal, of this magnanimous gesture of giving are not followed, then we will demand that the Panama… pic.twitter.com/LLUO358P9Y
पनामा की संप्रभुता पर राष्ट्रपति मुलिनो का जवाब
आपको बता दें कि पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने ट्रम्प के बयान को उनकी संप्रभुता पर हमला बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ''नहर का हर वर्ग मीटर पनामा का है और रहेगा.'' मुलिनो ने नहर शुल्क संरचना को स्पष्ट करते हुए बताया कि ये विशेषज्ञों द्वारा परिचालन लागत और बाजार की मांग के आधार पर तय किए जाते हैं.
🇵🇦 Mensaje del Presidente José Raúl Mulino 🇵🇦 pic.twitter.com/DMXU8qAuNT
— José Raúl Mulino (@JoseRaulMulino) December 22, 2024
ट्रम्प का पलटवार और पनामा का रुख
वहीं आपको बता दें कि ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अमेरिकी ध्वज के साथ 'संयुक्त राज्य नहर में आपका स्वागत है!' लिखकर अपने रुख पर जोर दिया. दूसरी ओर, मुलिनो ने कहा, 'जब हमारी नहर और संप्रभुता की बात आती है, तो पनामा एकजुट है.'
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) December 22, 2024
पृष्ठभूमि और विवाद के प्रभाव
इसके अलावा आपको बता दें कि पनामा नहर अमेरिकी निर्माण का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है, लेकिन 1999 में इसे पनामा को हस्तांतरित कर दिया गया. आज यह पनामा के सरकारी राजस्व का प्रमुख हिस्सा है.