'बाकी चिंता बाद में पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर करो हमला', ट्रंप ने इजरायल को दी सलाह

Donald Trump: मिडिल ईस्ट में इस समय तनाव बढ़ गया है. इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल को युद्ध को लेकर एक सलाह दी है. ट्रम्प ने कहा है कि इजरायल को सबसे पहले ईरान के परमाणु बमों के ठिकानों को निशाना बनाना चाहिए और बाकी की बात बाद में सोचना चाहिए. ट्रंप का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य पूर्व में 'पूर्ण युद्ध' की संभावना नहीं है और इसे टाला जाना चाहिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक के हालिया मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल को ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाना चाहिए. उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति जो बिडेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मध्य पूर्व में 'पूरी तरह से युद्ध' की संभावना नहीं है और इससे बचा जाना चाहिए.

ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने उनसे पूछा कि आप ईरान के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप ईरान पर हमला करेंगे? उन्होंने कहा, 'जब तक वे परमाणु हथियार पर हमला नहीं करते. यही वह चीज है जिस पर आप हमला करना चाहते हैं, है न?' बता दें कि बुधवार को बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह ईरानी परमाणु स्थलों पर हमले का समर्थन करेंगे? इस पर बाइडेन ने कहा कि इसका मेरे पास जवाब नहीं है.'

ट्रंप ने इजरायल को दी हमले करने की सलाह

क्या यही वह नहीं है जिस पर आपको हमला करना चाहिए? मेरा मतलब है, यह हमारे लिए सबसे बड़ा जोखिम है, परमाणु हथियार. 5 नवंबर के अमेरिकी चुनावों के लिए रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि बिडेन को इजराइल से ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करने के लिए कहना चाहिए था और "बाकी सब चीजों की चिंता बाद में करनी चाहिए'. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'अगर वे ऐसा करने जा रहे हैं, तो वे ऐसा करेंगे लेकिन उनकी जो भी योजना है, हम उसका पता लगा लेंगे.'

बाइडेन ने इजरायल की रक्षा करने की कही बात

जो बाइडेन से जब उनसे पूछा गया कि लेबनान और ईरान द्वारा इजरायल को घेरने की कोशिश के कारण मध्य पूर्व में बड़े पैमाने पर युद्ध छिड़ने को लेकर वह कितने आश्वस्त हैं, तो उन्होंने कहा, 'आपको कितना भरोसा है कि बारिश नहीं होगी? देखिए, मुझे नहीं लगता कि पूरी तरह से युद्ध होने वाला है. मुझे लगता है कि हम इसे टाल सकते हैं.' वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इजरायल की मदद के लिए अमेरिकी सेना भेजेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि हमने पहले ही इजरायल की मदद की है. हम इजरायल की रक्षा करेंगे.

अली खामेनेई का उपदेश

बीते दिन ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पांच सालो में अपने पहले शुक्रवार के उपदेश में इजरायल पर ईरान के हमले को 'कानूनी और वैध' बताया और 'इजरायल के अपराधों' के लिए न्यूनतम सजा बताई. उन्होंने कहा, 'इजराइल हत्या, विनाश, बमबारी और नागरिकों की हत्या के माध्यम से जीतने का दिखावा करता है. इस व्यवहार ने प्रतिरोध की प्रेरणा को बढ़ाया है. यह वास्तविकता हमें दिखाती है कि इजरायल के खिलाफ किसी भी समूह द्वारा किया गया हर हमला क्षेत्र और पूरी मानवता के लिए एक सेवा है.'

calender
05 October 2024, 10:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो