टैरिफ तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे बात, जानें वजह

US-China relations: अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी चीनी उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई. इस बीच, ट्रंप जल्द ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे, जिस पर दुनिया की नजरें टिकी हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US-China relations: अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर गहरा गया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है. इस बीच, ट्रंप जल्द ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे. इस बैठक पर वैश्विक अर्थव्यवस्था की नजरें टिकी हैं, क्योंकि यह दोनों महाशक्तियों के व्यापारिक संबंधों को प्रभावित कर सकती है.

नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में अप्रत्याशित जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही उन्होंने अमेरिका में चीनी उत्पादों पर टैरिफ लगाने का फैसला किया, जिसे उन्होंने अपने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA)' अभियान का अहम हिस्सा बताया था. ट्रंप के इस कदम के बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

शी जिनपिंग से ट्रंप की वार्ता पर दुनिया की नजर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति इस हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस वार्ता की पुष्टि करते हुए कहा, "यह अगले कुछ दिनों में होगी." यह बातचीत 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच पहली आधिकारिक चर्चा होगी.

अमेरिका ने लगाया नया टैरिफ

ट्रंप ने सभी चीनी उत्पादों पर 10% आयात शुल्क लगाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह शुल्क भविष्य में और बढ़ सकता है, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. इस पर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "ट्रंप का यह आदेश विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन करता है." बीजिंग ने स्पष्ट किया कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए WTO का रुख करेगा.

कनाडा और मैक्सिको पर भी सख्त रुख

ट्रंप ने सिर्फ चीन ही नहीं, बल्कि कनाडा और मैक्सिको पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने दोनों देशों को 30 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए सीमा सुरक्षा बढ़ाने और मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है. हालांकि, चीन के खिलाफ अभी तक कोई स्पष्ट सहमति नहीं बनी है.

फेंटेनाइल विवाद पर भी गहराया तनाव

रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका का आरोप है कि मैक्सिको में ड्रग कार्टेल द्वारा फेंटेनाइल के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का मुख्य स्रोत चीन है. इस पर ट्रंप ने कहा, "उम्मीद है कि चीन हमें फेंटेनाइल भेजना बंद कर देगा, और यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो टैरिफ काफी हद तक बढ़ जाएंगे. चीन से निपटा जाएगा."

चीन के संयुक्त राष्ट्र राजदूत फू कांग ने कहा कि आगामी सुरक्षा परिषद बैठक में चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है.

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ी

ट्रंप के नए टैरिफ 6 फरवरी से लागू होने जा रहे हैं, और चीन भी इसी तरह की जवाबी कार्रवाई कर सकता है. अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने 60% तक टैरिफ लगाने की बात कही थी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और गहरा सकता है.

calender
04 February 2025, 09:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो