दक्षिण अफ्रीका के सालदान्हा में एयर शो के दौरान घूमा विमान और जमीन पर जा गिरा, पायलट की मौत, देखें Video

दक्षिण अफ्रीका के सालदान्हा में एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक एयरक्राफ्ट एयरशो के दौरान अनियंत्रित हो गया और जमीन पर जा गिरा. इस घटना में पायलट की दर्दनाक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर विमान हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा सकता है कि एयरशो के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और एयर शो का लुत्फ उठा रहे थे. इस बीच एक पायलट ने विमान की क्षमताओं का प्रदर्शन करना शुरू किया. थोड़ी देर तक वह हवा में अपना करतब दिखाता रहा. अचानक विमान ने नियंत्रण खो दिया और तेजी से गोता लगाते हुए नीचे जा गिरा. विमान में आग लग गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दक्षिण अफ्रीका के सालदान्हा में एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक एयरक्राफ्ट एयरशो के दौरान अनियंत्रित हो गया और जमीन पर जा गिरा. इस घटना में पायलट की दर्दनाक मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को केपटाउन से लगभग 110 किमी उत्तर में स्थित एक शहर में यह हादसा हुआ. पायलट की पहचान जेम्स ओ'कॉनेल के रूप में हुई है. 

आयोजकों ने क्या कहा?

आयोजकों की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि यह बहुत दुख की बात है कि वेस्ट कोस्ट एयरशो के आयोजकों को यह पुष्टि करनी है कि दक्षिण अफ्रीका के बेहद कुशल और सम्मानित परीक्षण पायलट जेम्स ओ'कॉनेल की मौत हो गई है. पायलट ओ'कॉनेल एक नियमित प्रदर्शन कर रहे थे जिसका उद्देश्य इम्पाला मार्क 1 की क्षमताओं का प्रदर्शन करना था. यह एक फाइटर जेट है, जिसका कई दक्षिण अफ्रीकियों के लिए गहरा ऐतिहासिक महत्व है. यह विशेष रूप से एक बड़ा क्षण था क्योंकि इम्पाला को कई वर्षों से हवाई शो में प्रदर्शन करते नहीं देखा गया था.

विमान में लगी आग, आसमान में उठी लपटें

सोशल मीडिया पर विमान हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा सकता है कि एयरशो के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और एयर शो का लुत्फ उठा रहे थे. इस बीच एक पायलट ने विमान की क्षमताओं का प्रदर्शन करना शुरू किया. थोड़ी देर तक वह हवा में अपना करतब दिखाता रहा. अचानक विमान ने नियंत्रण खो दिया और तेजी से गोता लगाते हुए नीचे जा गिरा. विमान में आग लग गई. आग की लपटें आसमान में दिखाई देने लगीं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे वहां मौजूद लोग डर गए और शोर मचाने लगे. इस घटना में पायलट की जान चली गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकांश प्रदर्शन के दौरान विमान नियंत्रण में दिखाई दिया. हालांकि, अंतिम समय में विमान की ऊंचाई अचानक कम हो गई और वह जमीन से संपर्क करने से पहले एक तेज गोता लगाने लगा. रिपोर्ट के अनुसार, आयोजकों ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि पायलट ने विमान से बाहर निकलने का प्रयास किया था. दक्षिण अफ्रीकी नागरिक विमानन प्राधिकरण (एसएसीएए) और दक्षिण अफ्रीकी वायु सेना की दुर्घटना इकाई द्वारा इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

calender
23 March 2025, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो